बालों में शाइन लाने वाले हेयर मास्क

By Shilpy Arya
09 May 2025, 18:45 IST

आजलकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण बालों की दिक्कतें होना आम हो गया है। ऐसे में आप बालों में शाइन बनाए रखने के लिए कुछ खास हेयर मास्क लगा सकते हैं। लेख में जानें विस्तार से-

दही

दही का हेयर मास्क लगाने से आपके बालों को नेचुरली नमी मिलती है। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी होते हैं।

अलसी के बीज

शाइनी बालों के लिए अलसी के बीज और नारियल तेल के हेयर मास्क लगाएं। इससे डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली की समस्या कम होती है।

कॉफी

कॉफी पाउडर में थोड़ा शहद, जैतून का तेल या नारियल तेल मिलाएं। इन्हें एक साथ मिक्स करके हल्का गर्म करें और बालों पर लगाएं।

नींबू

नींबू और दही से बना हेयर मास्क लगाएं। एक कटोरी दही में 2 चम्मच नींबू का रस और 3-4 बूंदें नारियल तेल की मिलाएं। इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए लगाएं।

पपीता

केले को मैश करके इसमें पपीते का गूदा मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने बालों पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर हेयरवॉश कर लें।

अंडे

बालों की शाइन बनाए रखने के लिए अंडे में केले को मैश करके लगाएं। इससे बालों की ग्रोथ भी होगी।

बालों में शाइन लाने वाले ये हेयर मास्क जरूर ट्राई करें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com