करी पत्ते के पानी से सिर धोने के फायदे

By Priyanka Sharma
31 Dec 2024, 12:00 IST

करी पत्तों में बहुत से पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। यह स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद है। इसके पानी से सिर धोने से कई लाभ मिलते हैं। आइए जानें -

कैसे बनाएं करी पत्तों का पानी?

इसके लिए 15 से 20 करी पत्तों को पानी में डालकर उबाल लें। अब इस पानी के ठंडा होने पर इससे बालों को धो लें।

बालों को नेचुरली काला रखे

करी पत्तों के पानी में आयरन जैसे बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके पानी से सिर धोने से बालों को सफेद होने से बचाने और बालों को नेचुरली काला बनाए रखने में मदद मिलती है।

बालों को घना बनाए

करी पत्तों के पानी में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे सिर धोने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने और बालों को घना बनाने में मदद मिलती है।

डैंड्रफ कम करे

करी पत्तों के पानी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इससे सिर धोने से स्कैल्प के इंफेक्शन से बचाव करने और डैंड्रफ को कम करने में मदद मिलती है।

बालों को शाइनी बनाए

करी पत्तों के पानी से बालों को धोने से बालों को हाइड्रेट करने और शाइनी बनाने में मदद मिलती है। इससे बाल हेल्दी होते हैं।

बालों को झड़ने से रोके

करी पत्तों के पानी से सिर धोने से बालों को जड़ों से मजबूती देने और बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है। यह बालों के लिए फायदेमंद है।

बालों को सॉफ्ट बनाए

करी पत्तों के पानी से सिर धोने से फ्रिजी बालों की समस्या से राहत देने, बालों को हाइड्रेट करने और मुलायम बनाने में मदद मिलती है।

करी पत्तों के पानी से सिर धोने से बाल हेल्दी और घने होते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com