दिवाली पर बाल दिखेंगे शाइनी, लगाएं यह जेल

By Priyanka Sharma
24 Oct 2024, 18:30 IST

अक्सर लोग बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में इन त्योहारों से पहले बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए एलोवेरा जेल लगाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -

एलोवेरा जेल में मौजूद गुण

एलोवेरा जेल विटामिन- ए, सी, बी, ई, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इससे बालों को कई लाभ मिलते हैं।

कैसे लगाएं एलोवेरा जेल?

नहाने से पहले एलोवेरा पल्प को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को धो लें। इससे बालों को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है। इसके अलावा, एलोवेरा जेल को नारियल के तेल में मिलाकर भी लगाया जा सकता है।

बाल होते हैं हाइड्रेट

एलोवेरा जेल में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे लगाने से बालों में नमी बनाए रखने और बालों को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है।

बालों को दे मजबूती

एलोवेरा जेल को बालों और स्कैल्प लगाने से बालों को जड़ों से मजबूती देने और बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है।

बाल होते हैं शाइनी

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से बालों का रूखापन दूर होता है और बाल शाइनी और सॉफ्ट होते हैं, साथ ही इससे बाल हेल्दी होते हैं।

बालों की ग्रोथ बढ़ाएं

एलोवेरा जेल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में इसे बालों और स्कैल्प पर लगाने से बालों को ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। इससे बालों को घना और लंबा भी होते हैं।

सावधानियां

एलोवेरा जेल से एलर्जी होने पर इसके इस्तेमाल से बचें, साथ ही कोई समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

हेल्दी और शाइनी बालों के लिए एलोवेरा जेल को लगाया जा सकता है। इससे बालों को कई लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com