काले, घने, शाइनी और मुलायम बाल तो सभी को पसंद होते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको अपने बालों की खास देखभाल करनी चाहिए। आप अपने बालों में दही और एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। लेख में जानें इसके फायदे-
रूखापन दूर करे
बालों का रूखापन दूर करने के लिए आप दही और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क लगाएं। दही और एलोवेरा जेल दोनों ही बालों को नमी प्रदान करते हैं।
पोषण दे
बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए दही और एलोवेरा जेल लगाएं। यह आपके बालों को पोषण प्रदान करते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ बढ़ती है।
स्कैल्प साफ करे
स्कैल्प में गंदगी जमने की वजह से अक्सर बालों की ग्रोथ प्रभावित होती है। दही और एलोवेरा जेल मिक्स करके लगाने से स्कैल्प साफ होता है।
डैंड्रफ से निजात
ठंड के मौसम में बालों में डैंड्रफ की दिक्कत बढ़ जाती है। दही और एलोवेरा जेल लगाने से डैंड्रफ से निजात पाने में मदद मिलती है।
हेयरफॉल कम करे
बालों का झड़ना कम करने के लिए दही और एलोवेरा जेल की मदद लें। दही और एलोवेरा जेल में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती देता है।
बालों में कब लगाएं दही और एलोवेरा जेल?
आप अपने बालों में दही और एलोवेरा जेल को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं। दही की बदबू दूर करने के लिए शैंपू कर सकते हैं।
दही और एलोवेरा जेल लगाने से बालों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com