शादी, सगाई या खास फंक्शन के करीब आते ही महिलाएं अपने लुक्स को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं। इस दौरान वे आउटफिट्स, मेकअप और ज्वेलरी चुनने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।
एक्सपर्ट की राय
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. संयोगिता वारंग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके किसी बड़े इवेंट से पहले कुछ ऐसी ही गलतियों को करने से बचने की सलाह दी है।
स्किन केयर ट्रीटमेंट
स्किन को जवां और हेल्दी दिखाने के लिए नए स्किन केयर ट्रीटमेंट्स आजमाती हैं। लेकिन, कभी-कभी इनका उल्टा असर भी हो सकता है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
नए प्रोडक्ट्स से बचें
बड़े इवेंट से पहले नए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। नए प्रोडक्ट्स से एलर्जी या रैशेज हो सकते हैं। पहले से इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स पर ही भरोसा करें, ताकि कोई साइड इफेक्ट न हो।
PRP ट्रीटमेंट
वैसे तो PRP ट्रीटमेंट फायदेमंद है। लेकिन, इसे इवेंट से कम से कम एक हफ्ते पहले कराएं, क्योंकि यह स्किन पर रेडनेस या सूजन पैदा कर सकता है। इससे स्किन को ठीक होने का समय मिल सके।
डर्मल फिलर्स
डर्मल फिलर्स से चेहरे की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है। लेकिन, इन्हें नेचुरल दिखने के लिए समय लगता है। इन्हें खास इवेंट से कुछ हफ्ते पहले प्लान करना बेहतर होगा।
स्किन बोटोक्स
स्किन बोटोक्स महीन रेखाओं और उम्र के लक्षणों को छुपाने में मदद करता है। लेकिन, इसका बेहतर रिजल्ट दिखने में 6 से 8 हफ्ते लगते हैं। ऐसे में, इसे आखिरी समय में कराने से बचें।
माइक्रोनीडलिंग
माइक्रोनीडलिंग निशानों को भरने और स्किन टाइट करने में मदद करता है। लेकिन, इससे तुरंत रेडनेस और सूजन हो सकती है। इसे खास दिन के पहले कराने से बचें।
स्किन केयर
शादी या खास इवेंट से पहले स्किन पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन, सही समय पर सही ट्रीटमेंट चुनना चाहिए। इससे स्किन नेचुरल और खूबसूरत दिखने में मदद मिलती है।
किसी भी नए स्किन ट्रीटमेंट को ट्राई करने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। हमेशा अपनी स्किन के लिए डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com