Valentine's Day पर चेहरा ही नहीं पैर भी दिखेंगे खूबसूरत, करें ये 5 Nail Art

By Lakshita Negi
11 Feb 2025, 09:00 IST

पार्टनर के साथ Valentine's Day सेलिब्रेट करने के लिए आप अपनी स्किन का तो ध्यान रखते ही है, लेकिन क्या आपको पता है कि स्किन के साथ पैरों का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है। खूबसूरत पैरों के लिए सिर्फ सही फुटवियर ही नहीं, बल्कि सुंदर टो नेल आर्ट भी जरूरी होता है। नेल आर्ट सिर्फ हाथों तक ही नहीं है, बल्कि पैरों के नाखूनों पर भी बनाई जा सकते हैं।

क्लासिक फ्रेंच टिप नेल आर्ट

फ्रेंच टिप नेल आर्ट हमेशा एलीगेंट और क्लासी लगती है। इसमें लाइट पिंक या न्यूड बेस पर वाइट टिप्स से डिजाइन बनाए जाते हैं। यह डिजाइन पैरों को साफ-सुथरा और ग्रेसफुल लुक देता है।

फ्लोरल डिजाइन से नेल्स का फ्रेश लुक

नाखूनों में फूलों वाले डिजाइन्स पैरों पर बहुत ही प्यारे लगते हैं। हल्के पेस्टल कलर्स पर छोटे-छोटे फूल बनवाकर आप अपने पैरों को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। 

ग्लिटर टो नेल आर्ट

पैरों को पार्टी-रेडी बनाने के लिए ग्लिटर नेल आर्ट परफेक्ट रहता है। सिल्वर, गोल्ड या रोज गोल्ड ग्लिटर से बने डिजाइन्स पैरों को एक ग्लैमरस और शाइनी लुक देते हैं, जो सैंडल्स और हील्स के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं।

मार्बल नेल आर्ट स्टाइल

नेल्स में मार्बल डिजाइन बहुत ही ट्रेंडी और यूनिक लगता है। इसे वाइट, ग्रे या ब्लू शेड्स को मिलाकर मार्बल पैटर्न में बनाया जाता है। यह पैरों को बहुत स्टाइलिश लुक देते हैं।

ओम्ब्रे टो नेल आर्ट

ओम्ब्रे नेल आर्ट में दो से ज्यादा नेल कलर्स का खूबसूरत ग्रेडिएंट इफेक्ट बनाया जाता है। ये डिजाइन पैरों को बहुत अट्रैक्टिव बनाते हैं और इसे आसानी से घर पर भी किया जा सकता है।

नेल स्टिकर्स और राइनस्टोन आर्ट

यह नेल आर्ट बिना ज्यादा मेहनत के भी आपके पैरों को खूबसूरत बनाती है। इसमें स्टिकर्स और राइनस्टोन्स का इस्तेमाल किया जाता हैं। ये इंस्टेंट ग्लैम लुक के लिए बेस्ट नेल आर्ट है।

इन टो नेल आर्ट्स का इस्तेमाल इस बार आप भी Valentine's Day पर करें यह न सिर्फ आपका लुक इंहेंस करेंगी, बल्कि आपके पार्टनर को भी अट्रैक्ट करेंगे। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com