7 नवंबर यानी आज देशभर में नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे मनाया जा रहा है। इस दिन सभी लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर जागरूक किया जाता है। ऐसे में आज हम डॉक्टर से कैंसर के बारे में कुछ जरूरी बातें जानेंगे-
कैंसर के मामलों में हो रही बढ़ोतरी
कैंसर की बीमारी हर उम्र के लोगों को शिकार बना रही है। ऐसे में आज हम मणिपाल व्यापक कैंसर देखभाल केंद्र, सरजापुर के मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हेमेटो-ऑन्कोलॉजी डॉक्टर नितिन यश से जानेंगे, किन लोगों को कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है।
कैंसर के लक्षण क्या है?
डॉक्टर नितिन यश के मुताबिक, कैंसर के कई लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में व्यक्ति को थकान, खांसी, सांस लेने में परेशानी, स्किन में गांठ महसूस होना, वजन बढ़ना या घटना, यूरिन संबंधी समस्याएं, स्किन के रंग में बदलाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
नाइट शिफ्ट करने वाले लोग
कई लोग ज्यादातर नाइट शिफ्ट में काम करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाइट शिफ्ट में काम करने से कैंसर का खतरा बढ़ता है। दरअसल, रात की नींद न लेने की वजह से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
फिजिकली एक्टिव न रहना
कई लोग काम में इतने बिजी रहते हैं कि वह बिल्कुल भी फिजिकली एक्टिव नहीं रहते हैं। इससे शरीर में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इन्हीं में से एक कैंसर भी है। जी हां, फिजिकली एक्टिव नहीं रहने से कैंसर होने का खतरा बढ़ता है।
अल्कोहल का सेवन करना
कई लोगों को स्मोकिंग और अल्कोहल की बुरी आदत होती है। इससे लंग्स ही नहीं पूरी बॉडी पर बुरा असर होता है। साथ ही, लिवर कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
अनसेफ सेक्सुअल रिलेशन
अनसेफ सेक्सुअल रिलेशन बनाने की वजह से इंसान को एड्स, हेपेटाइटिस के साथ ही कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। कैंसर से बचाव के लिए आपको अनसेफ सेक्सुअल रिलेशन बनाने से बचना चाहिए।
इन लोगों को कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com