मुंह के कैंसर की पहचान कैसे करें?

By Aditya Bharat
21 Apr 2025, 10:30 IST

गलत खानपान, स्मोकिंग, तंबाकू और अल्कोहल जैसे कारणों से मुंह का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। सही जानकारी और जागरूकता से इससे बचा जा सकता है। आइए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप से जानते हैं मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में।

मुंह में कैंसर कैसे होता है?

जब मुंह में मौजूद सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ते हैं, तब ट्यूमर बनता है जो आगे चलकर कैंसर में बदल सकता है।

मुंह के किन हिस्सों में होता है?

मुंह का कैंसर होंठ, जीभ, गाल, मसूड़े, जबड़े और गले के पीछे तक हो सकता है। इन हिस्सों में गांठ या छाले बन सकते हैं।

प्रमुख कारण क्या हैं?

स्मोकिंग, तंबाकू, अलेकोहल, पान मसाला, खराब सफाई और खानपान में गड़बड़ी मुंह के कैंसर के सबसे बड़े कारणों में से हैं।

शुरुआती लक्षण क्या हैं?

मुंह में लंबे समय तक छाले, दर्द, सूजन, गले में खराश, खाने में दिक्कत और अचानक वजन कम होना इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

दिखें ये संकेत तो सतर्क हों

अगर मुंह में गांठ, खून आना, दांत गिरना, गले में दर्द या चेहरे पर सूजन दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

जांच कैसे होती है?

डॉक्टर शारीरिक जांच और बायोप्सी से कैंसर की पुष्टि करते हैं। इसके बाद स्टेज तय कर इलाज की योजना बनाई जाती है।

इलाज के तरीके

मुंह के कैंसर का इलाज मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है। सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी जैसे विकल्प अपनाए जाते हैं।

मुंह का कैंसर शुरुआती चरण में पकड़ा जाए तो इलाज आसान होता है। जीवनशैली में बदलाव और नियमित जांच से बचाव संभव है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com