लार ग्रंथि कैंसर की शुरुआत कैसे होती है?

By Himadri Singh Hada
25 May 2025, 07:00 IST

लार ग्रंथि कैंसर एक दुर्लभ लेकिन खतरनाक बीमारी है, जो आमतौर पर मुंह के अंदर गांठ या सूजन के रूप में शुरू होती है और धीरे-धीरे बढ़ती है।

लार ग्रंथि कैंसर

अगर आपको मुंह या गले में बार-बार दर्द, सूजन या कोई अजीब सी गांठ महसूस होती है, तो यह लार ग्रंथि कैंसर का संकेत हो सकता है।

लार ग्रंथि कैंसर से होने वाली दिक्कतें

लार ग्रंथि कैंसर में अक्सर मरीज को मुंह से ब्लीडिंग, खाने में तकलीफ, बोलने में दिक्कत या अचानक वजन कम होने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

डॉक्टर से संपर्क करें

यह कैंसर धीरे-धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है, जिससे इलाज कठिन हो जाता है। इसलिए, समय रहते डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

लार ग्रंथि कैंसर से बचाव

लार ग्रंथि कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान, शराब और तंबाकू जैसी नशीली चीजों से दूर रहना बेहद जरूरी होता है।

हेल्दी लाइफस्टाइल

रोजाना हेल्दी डाइट लेना, खूब पानी पीना और ओरल हाइजीन का ध्यान रखना इस तरह के कैंसर से बचाव में मदद करता है।

असामान्य बदलाव

मुंह के आसपास कोई असामान्य बदलाव दिखे या कोई गांठ महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और जांच कराएं, जिससे खतरे को टाला जा सके।

मेडिकल चेकअप कराना

हर छह महीने या साल में एक बार डेंटल या मेडिकल चेकअप कराना आपकी सेहत की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकता है।

समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com