मलाशय कैंसर की शुरुआत कैसे होती है?

By Deepak Kumar
31 May 2025, 18:00 IST

रेक्टल कैंसर मलाशय में शुरू होने वाला कैंसर है। समय रहते इसके लक्षण पहचानना जरूरी है ताकि इलाज जल्द शुरू हो सके। नजरअंदाज करने पर यह जानलेवा हो सकता है। तो आइए ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर शिशिर शेट्टी से जानते हैं मलाशय कैंसर की शुरुआत कैसे होती है और इसके लक्षण क्या हैं।

मलाशय कैंसर की शुरुआत

मलाशय कैंसर, जिसे रेक्टल कैंसर कहा जाता है, बड़ी आंत के अंतिम हिस्से यानी मलाशय में शुरू होता है। इसकी शुरुआत आमतौर पर छोटी-छोटी गांठों (पॉलीप्स) से होती है, जो समय के साथ कैंसर में बदल सकती हैं। सही समय पर लक्षण पहचानकर इलाज शुरू किया जाए, तो इसे कंट्रोल करना संभव है।

स्टूल में खून आना

अगर मल में गाढ़े या मैरून रंग का खून दिखे, तो यह रेक्टल कैंसर का पहला संकेत हो सकता है। लंबे समय तक यह लक्षण बना रहे, तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

मल त्यागने की आदत में बदलाव

बार-बार कब्ज या डायरिया होना, या मल त्यागने की आदतों में बदलाव रेक्टल कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर यह लगातार बना रहे, तो इसे हल्के में न लें।

पेट में लगातार परेशानी

पेट में दर्द, भारीपन या ब्लोटिंग की समस्या बनी रहना रेक्टल कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर दवाओं से भी आराम न मिले, तो जांच कराना जरूरी है।

लगातार थकान महसूस होना

छोटे-छोटे कामों में थकान महसूस होना और लंबे समय तक ऊर्जा की कमी रहना भी रेक्टल कैंसर का संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें।

पेट साफ न होने की भावना

अगर टॉयलेट के बाद भी ऐसा लगे कि पेट पूरी तरह साफ नहीं हुआ, तो यह भी रेक्टल कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस पर ध्यान देना जरूरी है।

मल का पतला आकार

अगर मल पहले की तुलना में पतला या रिबन जैसा निकलने लगे, तो यह आंतों में अवरोध का संकेत हो सकता है। यह रेक्टल कैंसर से जुड़ा लक्षण है।

अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com