कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, लेकिन शुरुआती पहचान से इसे रोका जा सकता है। आइए कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुदीप से जानते हैं इसके पहले लक्षणों को, जिससे समय पर इलाज संभव हो सके।
अचानक वजन कम होना
बिना किसी कारण तेजी से वजन कम होना कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर आपका वजन लगातार घट रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
शरीर में गांठ बनना
अगर शरीर के किसी हिस्से में गांठ उभर रही है और धीरे-धीरे बढ़ रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।
खांसी और खून आना
लंबे समय तक खांसी बने रहना और खांसते समय खून आना फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है। डॉक्टर से जल्द जांच करवाएं।
पेशाब में खून आना
अगर पेशाब में दर्द या खून दिखता है, तो यह ब्लैडर या किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। इसे हल्के में न लें और तुरंत जांच कराएं।
सांस लेने में तकलीफ
लगातार सांस फूलना और सांस लेने में कठिनाई होना खासकर स्मोकिंग करने वालों के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। यह फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है।
पाचन तंत्र की समस्या
लंबे समय तक अपच, पेट में दर्द या मलत्याग में कठिनाई होने पर यह पाचन तंत्र से जुड़े कैंसर का संकेत हो सकता है। जांच करवाएं।
कैंसर से बचाव के उपाय
तंबाकू, अल्कोहल और अनहेल्दी डाइट से बचें। हरी सब्जियां, फल और साबुत अनाज खाएं। नियमित व्यायाम करें और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाएं।
अगर शरीर में कोई असामान्य बदलाव दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कैंसर की शुरुआती पहचान से इसे रोका और इलाज किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com