वजाइनल कैंसर महिलाओं के लिए एक गंभीर बीमारी है, हालांकि यह अन्य गाइनाकोलॉजिकल कैंसर के मुकाबले कम होता है। समय पर पहचान और इलाज से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है। ऐसे में आइए डॉक्टर आस्था सिंह से जानते हैं इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में।
योनि के कैंसर के शुरुआती संकेत
डॉ. आस्था सिंह ने इस विषय पर कुछ जरूरी जानकारी दी है। आइए जानते हैं इस कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हो सकते हैं।
अनियमित ब्लीडिंग
अगर आपको महीने के बीच में या सेक्शुअल रिलेशन के बाद ब्लीडिंग हो, या फिर मेनोपॉज के बाद भी खून आने लगे, तो यह योनि के कैंसर का संकेत हो सकता है। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
वजाइनल डिस्चार्ज
अगर आपकी वजाइनल डिस्चार्ज का रंग, गंध बदल जाए, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह भी कैंसर के एक संकेत के रूप में हो सकता है। ऐसी हालत में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पेट में दर्द और दबाव
अगर आपको लगातार पेट या पीठ में दर्द महसूस हो, खासकर जब कोई और कारण न हो, तो यह भी कैंसर का संकेत हो सकता है। यह दर्द तब होता है जब ट्यूमर आसपास के अंगों पर दबाव डालता है।
सेक्शुअल रिलेशन के दौरान दर्द
अगर सेक्शुअल रिलेशन के दौरान आपको असहज या दर्द महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें। यह भी योनि कैंसर का एक संकेत हो सकता है।
पेशाब में समस्या
अगर आपको बार-बार पेशाब आना, पेशाब करते समय जलन, या पेशाब में कठिनाई महसूस हो, तो यह वजाइनल कैंसर की वजह से हो सकता है।
योनि में गांठ या सूजन
कभी-कभी योनि में कोई गांठ या सूजन महसूस हो सकती है, जो कि योनि कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है। ऐसे किसी भी बदलाव को नजरअंदाज न करें।
इन लक्षणों का होना जरूरी नहीं कि आपको कैंसर ही हो, लेकिन अगर इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवाना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com