टैटू बनवाने से होता है कैंसर? डॉक्टर से जानें सच्चाई

By Aditya Bharat
07 Feb 2025, 15:30 IST

आजकल टैटू बनवाना युवाओं में एक फैशन बन चुका है। पहले यह पश्चिमी देशों में था, लेकिन अब भारत में भी यह बहुत लोकप्रिय हो गया है। कई लोगों का मानना है कि टैटू बनवाने से कैंसर होता है। आइए सीनियर फिजिशियन डॉ समीर से जानते हैं क्या यह सच है या मिथ?

टैटू और कैंसर का खतरा

सोशल मीडिया पर यह चर्चा होती रहती है कि टैटू बनवाने से कैंसर हो सकता है। क्या यह सच है? आइए जानते हैं।

स्याही में क्या होता है?

टैटू की इंक में मेटल्स जैसे क्रोमियम, जिंक, मरक्यूरी, लेड, कैडमियम, कॉपर मौजूद होते हैं जो सेहत के लिएसही नहीं होते। जिन्हे खून या त्वचा संबंधित कोई बीमारी है उन्हें टैटू से बचना चाहिए।

बेंजो पाइरीन - एक खतरनाक तत्व

कुछ शोधों में यह पाया गया है कि टैटू की स्याही में बेंजो (ए) पाइरीन जैसे तत्व होते हैं, जिन्हें इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने खतरनाक माना है।

क्या कहते हैं डॉक्टर?

डॉ. समीर कहते हैं कि टैटू से कैंसर होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है, लेकिन जिन लोगों को स्किन की समस्या है, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।

टैटू से स्किन इंफेक्शन का खतरा

टैटू बनवाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है साथ ही स्किन में सूजन भी देखने को मिल सकती है।

टैटू से लिम्फोमा का खतरा

टैटू बनवाने से लिम्फोमा का खतरा भी बढ़ जात है। अगर आप भी टैटू बनवाने का सोच रहे हैं तो एक सावधानी जरूर बरतें।

डायबिटीज और अन्य समस्याएं

जो लोग डायबिटीज या ब्लड से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त हैं, उन्हें टैटू बनवाने से बचना चाहिए।

अगर आप टैटू बनवाने का सोच रहे हैं, तो हमेशा प्रोफेशनल से ही बनवाएं और सावधानियां जरूर बरतें। टैटू से कैंसर का खतरा तो नहीं, लेकिन स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com