टेस्टिकुलर कैंसर पुरुषों के अंडकोष में होने वाला एक गंभीर रोग है, जो अगर समय पर न पहचाना जाए तो शरीर में तेजी से फैल सकता है और इलाज मुश्किल हो जाता है।
एक्सपर्ट की राय
एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ सुदीप कहते हैं कि अंडकोष में कैंसर की शुरुआत गांठ बनना, सूजन और दर्द जैसी समस्याएं होती हैं।
टेस्टिकुलर कैंसर के लक्षण
अंडकोष के आकार में बदलाव आना या गांठ बनना टेस्टिकुलर कैंसर के शुरुआती लक्षणों में शामिल होता है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
डॉक्टर से सलाह लें
अगर अंडकोष में लगातार हल्का या तेज दर्द बना रहे, तो यह एक चेतावनी हो सकती है कि तुरंत डॉक्टर से सलाह ली जाए।
पेट के निचले हिस्से में दर्द
पेट के निचले हिस्से या पीठ में बार-बार दर्द होना भी टेस्टिकुलर कैंसर का लक्षण हो सकता है, खासकर अगर यह दर्द बिना वजह बना रहे।
अंडकोष में सूजन
अंडकोष में सूजन आना या लिक्विड भरने जैसी स्थिति महसूस होना भी एक गंभीर संकेत हो सकता है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
अंडकोष सिकुड़ना
कभी-कभी अंडकोष सिकुड़ जाते हैं या उनकी त्वचा में कुछ अलग महसूस होता है। यह टेस्टिकुलर कैंसर की शुरुआती पहचान हो सकती है।
लाइफस्टाइल में बदलाव
शराब, स्मोकिंग और अनहेल्दी डाइट जैसी आदतें छोड़कर एक संतुलित जीवनशैली अपनाकर भी इस बीमारी के खतरे को काफी हद तक रोका जा सकता है।
कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से जांच कराना बेहद जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com