बेल के पत्तों और जड़ों से बना लेप सिर दर्द को दूर करने में फायदेमंद है। इसे सिर पर लगाने से ठंडक मिलती है और दर्द धीरे-धीरे कम हो जाता है ।
एक्सपर्ट की राय
इसके लिए हमने आयुर्वेद संजीवनी हर्बल क्लिनिक शकरपुर, लक्ष्मी नगर के आयुर्वेदाचार्य डॉ एम मुफिक से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे
बेल के पत्तों के फायदे
अगर आंखों में थकान, जलन या कमजोरी की समस्या है, तो बेल के पत्तों में घी लगाकर आंखों पर रखने से आंखों को ठंडक मिलती है और नजर से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं।
सूजन और दर्द से राहत
सूजन की समस्या से परेशान हैं, तो बेल के पत्तों का लेप लगाना बहुत फायदेमंद होता है। गर्म करके लगाया गया लेप दर्द और सूजन को कम करता है।
डैंड्रफ से छुटकारा
जिन लोगों को बार-बार रूसी की समस्या होती है, वे बेल के गूदे में नींबू या शहद मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। इससे डैंड्रफ से राहत मिलती है और बाल जड़ से मजबूत भी बनते हैं।
इंफेक्शन से बचाव
बेल के पत्ते फाइबर, विटामिन-सी और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जिससे यह शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करने और कई प्रकार के इंफेक्शन से बचाव करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
जोड़ों के दर्द से राहत
बेल के लेप का नियमित उपयोग जोड़ों के दर्द या घुटनों की सूजन में भी राहत देता है। खासकर, जब यह लेप हल्का गर्म करके लगाया जाए तो सूजन और जकड़न में आराम मिलता है।
डॉक्टर से सलाह लें
बेल के जूस या रस का इस्तेमाल त्वचा रोग विटिलिगो में भी किया जाता है। इससे प्रभावित हिस्से पर रंगत लौटने में मदद मिल सकती है। लेकिन, इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
पैच टेस्ट जरूर करें
स्किन एलर्जी या फंगल संक्रमण में भी बेल का लेप उपयोगी हो सकता है। लेकिन, इसका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और किसी प्रकार की जलन हो तो तुरंत हटाएं।
बेल के पत्तों और लेप से जुड़ी कोई भी घरेलू चिकित्सा अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com