घने बालों के लिए नाभि में डालें ये 4 तेल, जानें तरीका

By Himadri Singh Hada
20 Jan 2025, 10:30 IST

नाभि में तेल लगाने से बालों की सेहत में सुधार हो सकता है, जिससे बाल काले और घने बनते हैं। यह एक प्राकृतिक तरीका है,जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है।

आयुर्वेदिक उपाय

नाभि में नारियल तेल लगाने से बालों की ड्राईनेस दूर होती है और बाल काले और चमकदार होते हैं। यह आयुर्वेदिक उपाय बालों के लिए फायदेमंद होता है।

सरसों का तेल

सरसों के तेल का नाभि में उपयोग करने से बालों को गहरा पोषण मिलता है। यह बालों को मुलायम, मजबूत और काला बनाता है।

बादाम का तेल

बादाम तेल नाभि में लगाने से बालों में चमक आती है। यह तेल विटामिन-ई से भरपूर होता है, जो बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

घी

घी का उपयोग नाभि में करने से बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है और यह बालों को स्वस्थ और काले बनाए रखने में मददगार हैं।

त्वचा में निखार

रोजाना नाभि में तेल लगाने से त्वचा में भी निखार आता है। यह उपाय त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है।

बालों की समस्या से राहत

नाभि में तेल लगाकर सोने से बालों की समस्याएं दूर हो सकती हैं। इससे बालों का प्राकृतिक रंग बरकरार रहता है। साथ ही, बाल लंबे, घने और चमकदार होते हैं।

बालों की जड़ें होंगी मजबूत

रोजाना नाभि में तेल डालने से बालों में चमक बढ़ती है। इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। साथ ही, बाल सफेद होने की समस्या दूर होती है।

कब लगाएं?

नाभि में तेल लगाने का सबसे अच्छा समय रात को सोते समय होता है, जब शरीर पूरी तरह से आराम करता है। इस समय ज्यादा फायदे मिलते हैं।

अगर आप अपने बालों को काले और घने बनाना चाहते हैं, तो नाभि में रोजाना तेल या घी डालने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com