जूफा की पत्तियां किन बीमारियों में काम आती हैं?

By Himadri Singh Hada
28 Apr 2025, 17:00 IST

जूफा की पत्तियां कई समस्याओं में फायदेमंद होती हैं, जैसे- पेट का दर्द, खांसी, दांत का दर्द और घाव। ऐसे में, यह प्राकृतिक उपाय के रूप में इस्तेमाल की जाती हैं।

एक्सपर्ट की राय

इस व‍िषय पर ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

पेट की बीमारियों से छुटकारा

जूफा के पत्तों को शहद में मिलाकर सेवन करने से पेट के कीड़े मारने, पेट दर्द और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

जूफा के पत्तों का काढ़ा

अगर आपको पेट में दर्द हो रहा हो तो जूफा के पत्तों का काढ़ा पिएं। इससे पेट की समस्याएं दूर हो सकती हैं और आराम मिलेगा।

जूफा के पत्तों का लेप

जूफा के पत्ते घावों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। हल्दी के साथ पत्तियों का लेप लगाने से घाव जल्दी भरते हैं और सूजन भी कम होती है।

दांत दर्द से राहत

दांत का दर्द होने पर जूफा के पत्तों का काढ़ा बना कर गरारे करना या रस दांतों पर लगाना दांतों का दर्द दूर करने में मदद करता है।

खांसी और गले की सूजन में आराम

खांसी और गले की सूजन को ठीक करने के लिए जूफा के पत्तों का काढ़ा पीने से राहत मिलती है और खांसी की समस्या कम हो जाती है।

अस्थमा में राहत

जूफा के पत्तों का उपयोग अस्थमा और सांस की तकलीफ को कम करने के लिए भी किया जाता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है।

गर्भवती महिलाएं जूफा खाने से बचें

जूफा के पत्तों से बना काढ़ा लिवर से जुड़ी समस्याओं के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, गर्भवती महिलाओं को इसे खाने से बचना चाहिए।

जूफा प्राकृतिक तरीके से कई रोगों का इलाज करता है। लेकिन, किसी गंभीर समस्या के लिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com