आज कल लोग अक्सर फिश थेरेपी और लीच थेरेपी कराते हैं। लीच थेरेपी को हिरुडोथेरेपी भी कहा जाता है, इससे कई लाभ मिलते हैं। आइए लेख में जानें -
एक्सपर्ट की राय
एनसीबीआई (NCBI) रिपोर्ट के अनुसार, लीच यानी जोंक की लार में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
गंजेपन की समस्या से राहत
लीच थेरेपी कराने से ब्लड की गंदगी को निकालने और ब्लड फ्लो को बेहतर करने में मदद मिलती है। इससे गंजेपन और बालों के झड़ने की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।
सूजन कम करे
जोंक यानी लीच की लार में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इससे सूजन को कम करने में मदद मिलती है।
हार्ट के लिए फायदेमंद
लीच थेरेपी करने से शरीर में ब्लड फ्लो को बेहतर करने और रक्त वाहिकाओं से जुड़ी परेशानी को दूर करने में मदद मिलती है और हार्ट के लिए फायदेमंद हो सकता है।
ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद
लीच थेरेपी करने से डायबिटिक फुट जैसी समस्याओं से बचाव करने, घाव भरने और पैरों में होने वाली समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है।
दर्द से दे राहत
लीच यानी जोंक की लार में डेस्टेबिलस नाम का प्रोटीन होता है और एंटी-बैक्टीरियल के गुणों से भरपूर होता है। इससे दांतों को पेरियोडोंटाइटिस और एल्वोलर एब्सिसेज जैसी समस्याओं से बचाव करने और इम्यूनिटी बेहतर करने में भी मदद मिलती है।
दांतों के लिए फायदेमंद
जोंक या लीच की लार में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक के गुण पाए जाते हैं। इससे शरीर के दर्द को कम करने में मदद मिलती है।
लीच थेरेपी कराने से लेख में बताए गए स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com