बच्चों में अकेले सोने की आदत डालना हो रहा है मुश्किल? ये 5 टिप्स करेंगी आपकी मदद

छोटे बच्चों को अलग कमरे में अकेले सोने की आदत डलवाना मुश्किल होता है, लेकिन सही समय पर सही तरीका अपनाएं तो बच्चों में ये आदत आसानी से डलवाई जा सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में अकेले सोने की आदत डालना हो रहा है मुश्किल? ये 5 टिप्स करेंगी आपकी मदद

छोटे बच्चे अपनी हर जरूरत के लिए मां-बाप या अभिभावक पर निर्भर होते हैं। ऐसे में जन्म के बाद शुरुआती दिनों में मां-बाप बच्चों को आमतौर पर अपने साथ या अपने पास सुलाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे बच्चे बढ़ते जाते हैं, उन्हें अपने पास सुलाने में कई परेशानियां आती हैं। इसके अलावा बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी जरूरी है कि वो अकेले सोएं। इसलिए मां-बाप को उन्हें अकेले सुलाने की आदत डलवानी पड़ती है। शुरुआत में बच्चे आसानी से मां-बाप का साथ नहीं छोड़ते हैं। इसलिए बच्चों में अकेले सोने की आदत डलवाने में बड़ी मुश्किल आती है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं 5 टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को अकेले सोने में उनकी मदद कर सकते हैं और इससे बच्चे अकेले सोने में परेशानी नहीं महसूस करेंगे।

sleeping child alone

धीरे-धीरे करें शुरुआत

अगर आप सोचते हैं कि अचानक से आप अपने बच्चों में अलग और अकेले सोने की आदत डाल पाएंगे, तो आप गलत हैं। बच्चों को धीरे-धीरे इस बात की आदत डलवानी चाहिए। जैसे- शुरुआती दिनों में तो शिशु मां-बाप के साथ ही सोता है। इसके बाद धीरे-धीरे आपको अपने ही कमरे में शिशु के सोने की अलग व्यवस्था करनी चाहिए। इसके बाद धीरे-धीरे सप्ताह में 1-2 दिन करके उसे अपने से अलग कमरे में सुलाकर देखना चाहिए। ऐसा करने से जल्द ही उसे अकेले सोने की आदत लग जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जरूरत से ज्यादा तारीफ करने और "अच्छा" बोलने से भी बिगड़ सकते हैं बच्चे, माता-पिता रखें इन 5 बातों का ध्यान

सोने का समय निश्चित करें

आमतौर पर बच्चों को अकेले सोने में इसलिए डर लगता है क्योंकि उन्हें अकेले जागना डराता है। जबकि अगर उन्हें तुरंत नींद आ जाए, तो वो अकेले भी आसानी से सो सकते हैं। इसलिए बच्चों के सोने और जागने का एक समय निश्चित करें। समय निश्चित करने से बच्चे को हर दिन उसी समय के आसपास नींद आने लगती है, जिससे उसके लिए सोना आसान हो जाता है। इसी बीच आप उसे अकेला सोने की आदत भी डलवा सकते हैं।

अंधेरे से कभी न डराएं

कुछ मां-बाप बच्चों को शैतानी करने से रोकने के लिए या डराने के लिए अंधेरे से डराते रहते हैं। बच्चों को ये भय दिखाते हैं कि अंधेरे में भूत रहता है। इस तरह की बातें ही बच्चों को अंधेरे से डराती हैं, जिसके कारण बाद में उन्हें अकेले सोने में परेशानी होती है। इसलिए बच्चों को कभी डराएं नहीं, बल्कि उन्हें अंधेरे की आदत डलवाएं। जब आप खुद भी बच्चों को अपने पास सुलाएं तो कोशिश करें कि अंधेरा करके उन्हें हिम्मत बढ़ाने वाली और पॉजिटिव कहानियां सुनाएं। इससे धीरे-धीरे उनका अंधेरे का डर दूर होगा और वो अकेले सोना सीख जाएंगे।

habit of sleeping alone

बच्चों को सुरक्षा का एहसास दिलाएं

बच्चे शुरुआती दिनों में अकेले सोने से इसलिए डरते हैं क्योंकि वे मां-बाप से दूर असुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसे में आपको अपने बच्चे को सुरक्षा का एहसास दिलाना चाहिए। बच्चे को बताएं कि आप उसके आसपास ही हैं और जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध हैं। इस तरह की बातों से बच्चे का आत्मविश्वास भी बढ़ता है और उसे अपनी अलग आइडेंटिटी का एहसास होता है। इस तरह बच्चे धीरे-धीरे अकेले सोना सीख जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों पर चिल्लाने और गुस्सा करने की आदत छोड़ दें माता-पिता, इन 5 तरीकों से पड़ता है उनकी साइकोलॉजी पर प्रभाव

बच्चों को मोबाइल-टीवी आदि न दें

बच्चा जब छोटा हो, तभी से इस बात का ध्यान रखें कि उसे सोते समय मोबाइल या टीवी देखने की आदत न डलवाएं। इसलिए बच्चे के सोने के कमरे में किसी भी तरह का डिजिटल गैजेट या स्क्रीन वाले गैजेट्स को न रखें। बच्चे में ये आदत डलवाएं कि वो शांति के साथ बिस्तर पर लेटे और सो जाए। इस तरह अगर बच्चे की आदत खराब नहीं होगी, तो उसे अकेले सोने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

Read More Articles on Tips for Parents in Hindi

Read Next

ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके बच्चों की आपस में है बहुत अच्छी बॉन्डिंग, अच्छे भाई या बहन साबित होते हैं ऐसे बच्

Disclaimer