कौन नहीं चाहता कि उसके बाल रेशमी, मुलायम हों। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल उसकी पर्सनेलिटी को सूट करें। महिलाएं तो इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि उनके बालों की सुंदरता हमेशा बरकरार रहें।
यदि आप भी मुलायम बाल चाहते हैं तो आपको बालों की खास देखभाल करने की जरूरत है। कैसे पायें रेशमी मुलायम बाल इसके लिए आइए जानें कुछ टिप्स।
बालों को रेशमी मुलायम बनाने के टिप्स
बालों की सफाई- रेशमी बालों के लिए बालों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। इसके लिए यदि आपके बाल छोटे हैं तो आप हर रोज बालों को शैंपू कर सकते हैं और आपके बाल बड़े है तो आप हर दूसरे-तीसरे दिन सिर जरूर धोएं।
कंडीशनिंग- बालों की धुलाई के साथ ही जरूरी होती है कंडीशनिंग। अगर आप रोज बाल धोते हैं तो रोजाना कंडीशनिंग करने के बजाय सप्ताह में कम से कम एक बार बालों की कंडीशनिंग जरूर करें। इससे आपके बाल रेशमी और मुलायम बनेंगे।
बालों को दे पौष्टिकता- बालों में जान डालने के लिए जरूरी है कि बालों को सही रूप में पौष्टिकता मिलें। इसके लिए आप सप्ताह या फिर पंद्रह दिन में बालों में दही, मुलतानी मिट्टी इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आपको महीने में कम से कम तीन बार बालों में अंडे से कंडीशनिंग करनी चाहिए। आप चाहे तो बालों को चमकदार बनाने के लिए बालों में मेंहदी भी लगा सकते हैं। इससे आपके बालों में ना सिर्फ मजबूती आएगी बल्कि आपके बाल रेशमी और मुलायम भी बनेंगे।
घरेलू उत्पादों का करें प्रयोग-यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल घने, मुलायम और रेशमी हों, तो बालों के लिए प्रयोग किए जाने वाले उत्पादों का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आपको होममेड उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए जिससे आप बाजार के केमिकल युक्तख उत्पादों को प्रयोग करने से बचें। या फिर हर्बल उत्पाद का प्रयोग करें।
मालिश भी है जरूरी- बालों में रौनक लाने के लिए समय-समय पर बालों की मालिश भी जरूरी है। इसके लिए आप हल्के गर्म तेल से बालों की सिर धोने से आधा-एक घंटे पहले स्कॉल्प पर अच्छे से तेल लगाएं।
बालों के लिए कुछ सावधानियां
- बालों को धोने से पहले दही, मुलतानी मिट्टी, तेल या फिर अंडे इत्यादि का उपयोग बालों पर करें। इससे बालों में ना सिर्फ रौनक आएगी बल्कि आपके बाल मुलायम, रेशमी होने के साथ ही जानदार भी होंगे।
- बालों को गर्म पानी में ना धोएं। बाल धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें, अन्यथा आपके बाल कमजोर पड़ सकते हैं।
- बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें।
- गीले बालों में कंघी ना फेरे बल्कि बालों को पहले सूखने दे, ना ही बालों को अधिक कसकर बांधें।
- कंघी को हमेशा साफ रखें और दूसरों की प्रयोग की गई कंघी का इस्तेमाल ना करें।