प्रदूषण और खान-पान के कारण बालों की प्राकृतिक नमी खो रही है, जिसके कारण बाल असमय बेजान और रूखे हो रहे हैं। बालों की समस्या इस समय केवल महिलाओं की ही नही बल्कि पुरुषों की भी है। सुंदर, काले और चमकदार बाल किसे अच्छे नही लगते, बाल खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन तरह-तरह के शैंपू का प्रयोग करने से बाल असमय झड़ने लगते हैं।
सिर की त्वचा उम्र बढ़ने के साथ-साथ रूखी हो जाती है। तैलीय ग्रंथियां सिर की त्वचा के लिए जो कुदरती जरूरी तेल निकालती हैं, वह धीमी गति से काम करती हैं और सिर्फ शैंपू के लगातार इस्तेमाल व प्रदूषण के कारण बालों की चमक खोती चली जाती है।
ऐसे में बालों की प्राकृतिक नमी वापिस लाने और चमकदार बनाने के लिए जरूर है अतिरिक्त देखभाल की। आइए हम आपको कुछ नुस्खें बता रहे हैं जिनका प्रयोग करने से आपके बाल चमकने लगेंगे।
बालों को चमकाने के टिप्स
- बालों को धोते समय पानी में नीबू निचोड़ दीजिए, उस पानी से बाल धोकर बाहर आइए, ऐसे करने से बालों में चमक आ जायेगी।
- बालों की साफ-सफाई पर खास ध्यान दीजिए। पसीना बालों की जड़ों में पहुंचने पर नुकसान पहुंचाता है। इससे बचने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार बालों की सफाई जरूर कीजिए।
- ध्यान रखिये कि बालों में रूसी न होने पाये। रूसी होने से बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले बालों में अच्छी तरह तेल लगा लीजिए।
- आलू उबालने के बाद बचे हुए पानी में एक आलू मसलकर बाल धोने से बाल चमकीले, मुलायम होंगे। इसके अलावा इसका प्रयोग करने से सिर में खाज, बालों का सफेद होना व बालों का झड़ना कम होगा।
- बालों में तेल लगाने के बाद गर्म पानी में भीगे तौलिए से बालों को भाप दीजिए, ऐसा करने से रूसी समाप्तम हो जायेगी और बाल चमकने लगेंगे।
- प्रयोग की हुई चायपत्ती को थोड़े से पानी में उबाल लीजिए, इसके ठंडा होने पर बालों में लगाएं। एक हफ्ते में इस घोल को एक बार प्रयोग करने से बाल मजबूत होते हैं।
- नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बालों का असमय पकना, झड़ना बंद हो जाता है और बाल चमकदार होते हैं।
- दही में चुटकी भर फिटकरी और थोड़ी सी हल्दीं मिला लीजिए। इस मिश्रण को सिर के बालों में लगाने से सिर की गंदगी दूर होगी साथ ही सिर में फैला संक्रमण भी दूर होगा और बालों में निखार भी आयेगा।
- एक अंडे को खूब अच्छेग से फेंट लीजिए, इसमें एक-एक चम्मच नारियल का तेल, अरंडी का तेल, ग्लींसरीन, सिरका तथा थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट बनाइए। इस पेस्ट को बालों में लगाने के दो घंटे बाद कुनकुने पानी से धो लीजिए। बाल चमकदार हो जायेंगे।
- आंवलें का चूर्ण व पिसी हुई मेहंदी मिलाकर लगाने से बाल काले, घने और चमकीले होते हैं।
- नारियल के तेल की बजाय उसके दूध से बालों की मसाज कीजिए, नारियल का दूध बालों के लिए उतना ही कारगर है जितना कि उसका तेल। इससे बाल मजबूत भी होंगे और बालों में चमक भी आयेगी।
- जैतून के तेल से 15-20 मिनट तक बालों की मालिश कीजिए। इससे बालों की कंडिशनिंग अच्छे से होगी। तेल लगाने के बाद गुनगुने पानी में टॉवेल भिगोकर थोड़ी देर तक बालों पर लपेट लीजिए, ऐसा करने से बालों की चमक हमेशा बरकरार रहेगी।
- कंडीशनर का ज्यादा प्रयोग करने से बचें, उसके स्थान पर आधी बाल्टी पानी में दो छोटा चम्मच शहद मिलाकर लगाइए। इस पानी से बालों को धोने से वही असर दिखाई देगा जो कंडीशनर से दिखता है।