अक्सर लोग अपने चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोग चेहरे पर हल्दी लगाने के दौरान कुछ गलतियां भी कर देते हैं, तो आइए आज जानते हैं कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
हल्दी लगाने के बाद ठीक से धोएं
चेहरे पर हल्दी लगाने के बाद उसे ठीक से साफ न करना रैशेज और जलन का कारण बन सकता है। हल्दी लगाने के बाद चेहरा पानी से अच्छे से धोएं।
हल्दी को ज्यादा देर न छोड़ें
हल्दी का फेस पैक 15-20 मिनट से ज्यादा न रखें। ज्यादा समय तक लगाए रखने से जलन, रेडनेस और चेहरे पर पीले दाग हो सकते हैं।
हल्दी के बाद न करें फेस वॉश
हल्दी लगाने के बाद तुरंत फेस वॉश या साबुन का उपयोग न करें। इससे हल्दी का असर कम हो जाता है। 24 - 48 घंटे तक फेस वॉश से बचें।
गर्दन पर भी लगाएं
फेस पैक को समान रूप से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। असमान तरीके से लगाने से पैच दिख सकते हैं और त्वचा टोन असमान हो सकती है।
हल्दी में सही सामग्री मिलाएं
हल्दी में कभी भी रासायनिक या गलत चीजें न मिलाएं। करक्यूमिन तत्व रिएक्ट कर सकता है। हल्दी में पानी, दूध, दही या गुलाबजल मिलाना बेहतर है।
पैच टेस्ट जरूर करें
संवेदनशील त्वचा पर हल्दी लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे एलर्जी, रैशेज या जलन की आशंका से बचा जा सकता है।
रोजाना इस्तेमाल न करें
हल्दी फेस पैक को रोज न लगाएं। सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करना पर्याप्त है। रोज लगाने से त्वचा रूखी या संवेदनशील हो सकती है।
हल्दी लगाने के बाद चेहरा धोने के बाद अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे त्वचा की नमी बनी रहती है और ड्राईनेस नहीं होती। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com