डार्क सर्कल्स के लिए विटामिन E कैसे लगाएं?

By Aditya Bharat
14 Apr 2025, 14:30 IST

आंखों के नीचे काले घेरे चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं और चेहरा थका हुआ दिखता है। यह समस्या कई कारणों से होती है। आइए जानते हैं डार् सर्कल्स को हटाने के लिए विटामिन ई का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

डार्क सर्कल्स के कारण

कम सोना, पोषण की कमी, ज्यादा स्क्रीन टाइम, उम्र बढ़ना, एक्जिमा, या आंखों को ज्यादा रगड़ना, ये सब डार्क सर्कल्स के कारण हो सकते हैं।

महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

कई लोग डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या मेकअप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी-कभी ये असरदार नहीं होते।

विटामिन ई के फायदे

विटामिन ई कैप्सूल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो डार्क सर्कल्स को ठीक करने में मदद करते हैं और स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं।

विटामिन ई और बादाम का तेल

1 विटामिन ई कैप्सूल को 1 चम्मच बादाम के तेल में मिलाकर आंखों के नीचे हल्के से मसाज करें। इससे सूजन कम होगी और डार्क सर्कल्स कम होंगे।

विटामिन ई और एलोवेरा जेल

1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर रातभर आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और डार्क सर्कल्स कम होंगे।

विटामिन ई और नारियल का तेल

1 विटामिन ई कैप्सूल और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर डार्क सर्कल्स पर हल्के हाथ से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और डार्क सर्कल्स कम होंगे।

विटामिन ई और नींबू का रस

1 चम्मच नींबू का रस और 1 विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर आंखों के नीचे 5 मिनट के लिए लगाएं। बाद में पानी से धो लें। डार्क सर्कल्स में फर्क आएगा।

विटामिन ई या किसी भी सामग्री को लगाते समय पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि आपकी स्किन पर कोई एलर्जी न हो। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com