गुलाबी होंठों के लिए एलोवेरा लिप बाम घर पर बनाएं

By Aditya Bharat
13 Feb 2025, 16:30 IST

सर्दी हो या गर्मी, हमारे होठों को हमेशा खास देखभाल की जरूरत होती है। एसी की हवा, धूल-मिट्टी और तेज धूप से होठों की नमी खत्म हो जाती है, जिससे वे फटने लगते हैं। सिर्फ चेहरे की स्किन ही नहीं, बल्कि होंठों की कोमलता बनाए रखना भी जरूरी है।

होठों की नमी क्यों छिन जाती है?

बहुत से लोग केमिकल्स से भरे लिप बाम या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे होंठ और ज्यादा रूखे हो जाते हैं। पानी कम पीने और सही देखभाल न करने से भी होंठ बेजान दिखने लगते हैं।

फटे होंठ से हो सकती हैं ये समस्याएं

फटे होंठ न सिर्फ आपके चेहरे की खूबसूरती कम करते हैं, बल्कि कई बार उनमें जलन और दर्द भी होने लगता है। अगर लंबे समय तक ध्यान न दिया जाए, तो यह एक बड़ी समस्या बन सकती है।

क्या है इसका नैचुरल समाधान?

अगर आप फटे और रूखे होंठों से परेशान हैं, तो बाजार के लिप बाम छोड़कर नैचुरल उपाय अपनाइए। एलोवेरा लिप बाम एक बेहतरीन घरेलू तरीका है, जिससे होंठ मुलायम और गुलाबी बने रहेंगे।

एलोवेरा लिप बाम के फायदे

एलोवेरा में विटामिन A और C होते हैं, जो होंठों को रिपेयर करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होठों की जलन को कम करते हैं और उन्हें हेल्दी बनाते हैं।

घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा लिप बाम

एलोवेरा लिप बाम बनाने के लिए एक पत्ती से ताजा जेल निकाल लें। अब इसे मिक्सर में पीसकर स्मूद बना लें। फिर इसमें दो चम्मच पेट्रोलियम जेली मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।

डालें ये खास चीजें

जब आपका मिश्रण तैयार हो जाए, तो उसमें थोड़ा सा मिंट एक्सट्रैक्ट मिला लें। यह आपके लिप बाम में ठंडक और ताजगी लाएगा। अब इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।

कैसे करें इस्तेमाल?

दिनभर में बार-बार लिप बाम लगाने की बजाय इसे रात में लगाकर सोना ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे होंठ तेजी से रिपेयर होते हैं और सुबह तक नर्म बने रहते हैं।

एलोवेरा लिप बाम 100% नैचुरल और बिना किसी केमिकल के तैयार होता है। इसे आप दो महीने तक स्टोर कर सकते हैं और रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस लिप बाम को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com