शाल्मली कंटक का फूल आयुर्वेद में बहुत खास माना जाता है। इसका नियमित इस्तेमाल करने से स्किन की एजिंग की प्रोसेस को स्लो किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से स्किन जवां दिखती है। आइए जानें इसके अन्य फायदे क्या होते हैं।
झुर्रियों को कम करे
शाल्मली कंटक के फूल में ऐसे गुण होते हैं, जो स्किन की सेल्स को रिपेयर करते हैं। इससे चेहरे की झुर्रियां कम होती है और स्किन में कसावट आती है।
स्किन को ग्लोइंग बनाए
इस फूल के चूर्ण या फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे में ग्लो और फ्रेशनेस दिखती है। इससे स्किन की डलनेस और थकान का असर कम हो सकता है।
झाइयों और दाग-धब्बों से राहत
शाल्मली कंटक के इस्तेमाल से स्किन के डार्क स्पॉट्स, झाइयां और पुराने निशान हल्के होने लगते हैं। यह स्किन की रंगत को साफ और ईवन करता है।
ऑयली और ड्राई स्किन दोनों के लिए फायदेमंद
इस फूल के इस्तेमाल से स्किन का बैलेंस बनाए रखने में मदद मिलती है। यह ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज और ऑयली स्किन को बैलेंस करता है, जिससे पिंपल्स नहीं होते।
टैनिंग से बचाव
शाल्मली कंटक स्किन की अपर लेयर को धूप के असर से बचाता है। यह नेचुरली स्किन को यूवी रेज से बचाता है और सन टैनिंग को कम करता है।
स्किन ग्लो बढ़ाए
शाल्मली कंटक के नियमित इस्तेमाल से चेहरे का ग्लो और सॉफ्टनेस बनी रहती है। इससे स्किन को अंदर से पोषण मिलता है जिससे स्किन जवां दिखती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
शाल्मली कंटक के सूखे फूलों को पीसकर उसका पाउडर बना लें। इसे रोज वाटर या एलोवेरा जेल में मिलाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें और 15 मिनट बाद फेस वॉश करें।
आप भी शाल्मली कंटक के इस्तेमाल को जरूर आजमाएं और अपनी स्किन को टाइट और यंग बनाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com