ग्लोइंग और निखरी त्वचा होना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन धूल, धूप और पसीने से स्किन बेजान और थकी लगने लगती है। ऐसे में आइस क्यूब फेशियल का इस्तेमाल एक अच्छा और असरदार उपाय है, जो स्किन को ठंडक देता है और नेचुरली ग्लोइंग बनाता है। आइए इसको इस्तेमाल करने के सही तरीके जानें।
स्टेप 1- आइस क्यूब से क्लीनअप
फेस को डीपली क्लीन करने के लिए तुलसी के पत्तों और एलोवेरा जेल को ब्लेंड करके उसमें पानी मिक्स करके आइस ट्रे में जमा लें। इन आइस क्यूब को फेस पर हल्के हाथों से रगड़े। यह पोर्स को डीप क्लीन करके स्किन को फ्रेश करता है।
आइस क्लीनअप के फायदे
आइस क्लीनअप से स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने में मदद मिलती है, जिससे चेहरे पर पिंपल्स नहीं होते। तुलसी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे स्किन में नेचुरल ग्लो आता है।
स्टेप 2 – आइस क्यूब स्क्रबिंग
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कम करने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। तुलसी के पत्तों को कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर आइस ट्रे में जमा लें। इनका इस्तेमाल फेस को स्क्रब करने के लिए करें।
आइस स्क्रबिंग के फायदा
आइस स्क्रब से स्किन के डेड सेल्स हटाने में मदद होती है और फेस की डीप क्लीनिंग होती है। कोकोनट ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इससे फेस के पोर्स अच्छे से साफ होते हैं।
स्टेप 3 – आइस क्यूब फेस पैक
स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए और टैनिंग कम करने के लिए कॉफी और शहद को पानी में मिक्स करके उबालें और ठंडा होने पर जमा लें। इनको स्किप पर इस्तेमाल करने से टैन कम करने में मदद मिलेगी।
आइस फेस पैक के फायदे
कॉफी से स्किन डिटॉक्स होती है। वहीं, शहद स्किन को नरिश करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन फ्रेश और निखरी लगने लगेगी। यह स्किन टैन को कम करके स्किन ब्राइट करता है।
आइस क्यूब फेशियल के बाद क्या करें?
आइस क्यूब फेशियल करने के बाद स्किन को ड्राई करके अच्छे से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेगी। साथ ही आप फ्रेश फील करेंगे।
आप भी आइस क्यूब फेशियल ट्राई करें और अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.