अरंडी का तेल अपने होठों पर लगाने से क्या होता है?

By Shilpy Arya
01 Apr 2024, 17:35 IST

होठों को सुंदर बनाने के लिए अब तक आपने उनमें नारियल तेल, बादाम तेल, घी या शहद लगाने के फायदों के बारे में तो सुना होगा। आज इस स्टोरी में जानें होठों पर अरंडी का तेल लगाने से क्या फायदे मिलते हैं-

अरंडी के तेल के गुण

अरंडी के तेल में ओमेगा 6 व 9 , एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और विटामिन ई के गुण मौजूद होते हैं।

शाइन लाए

होठों पर नेचुरली शाइन लाने के लिए या उन्हें ग्लॉसी लुक देने के लिए आप उनमें अरंडी का तेल लगा सकते हैं। इसके मोनो सैचुरेटेड फैटी एसिड व रिसिनोलिक एसिड बेहद लाभकारी होते हैं।

डेड स्किन निकाले

होठों पर जमा डेड स्किन की परत निकालने के लिए आप उनमें अरंडी के तेल से मालिश कर सकते हैं। इससे डेड स्किन निकल जाती है।

ड्राईनेस दूर करे

होठों की स्किन का रूखापन दूर करने के लिए आप अरंडी के तेल की मदद लें। इसे लगाने से होंठ मुलायम बनते हैं।

गुलाबी होठों के लिए

अपने होठों को नेचुरल पिंक कलर देने के लिए आप अरंडी का तेल लगा सकते हैं। इसमें मौजूद स्किन व्हाइटनिंग एजेंट होठों का कालापन दूर करते हैं।

अरंडी का तेल

होठों पर कब लगाएं? आप अपने होठों पर अरंडी के तेल को रोजाना रात में सोने से पहले लगा सकते हैं।

होठों पर अरंडी का तेल कैसे लगाएं?

अरंडी का तेल होठों पर लगाने का तरीका बेहद आसाना है। इसके लिए 2 से 3 बूंद इस तेल की लेकर अपने होठों का मालिश करें। 5 मिनट रुकें फिर इसे रुई से साफ करके मुंह धो लें।

अरंडी का तेल होठों पर लगाने से ये सभी लाभ मिलते हैं। लेकिन, हर किसीका स्किन टाइप अलग होता है। ऐसे में इस तेल को लगाने से अगर खुजली या जलन महसूस हो तो इसे न लगाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com