ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंक, पोटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन ए, डी और ई से भरपूर बादाम का तेल आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इस लेख में विस्तार से जानें चेहरे पर रोज बादाम का तेल लगाने के फायदे-
नमी दे
त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए आपको चेहरे पर रोज बादाम का तेल लगाना चाहिए। इसमें आपकी स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज करने के गुण मौजूद होते हैं।
पोर्स साफ करें
स्किन पोर्स में गंदगी जमने के कारण आपको एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। बादाम का तेल लगाने से पोर्स की अंदरूनी सफाई होती हैं।
पोषण दे
चेहरे पर रोज बादाम का तेल लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है। यह ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन के गुणों से भरपूर होता है।
कसावट लाए
चेहरे की लूज स्किन को टाइट रखने के लिए रात को सोने से पहले बादाम के तेल से चेहरे की मसाज करें। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा में कसावट लाते हैं।
स्किन को जवां बनाए
एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर बादाम का तेल आपकी स्किन को जवां और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।
चेहरे पर बादाम का तेल कब लगाएं?
वैसे तो, आप चेहरे पर बादाम का तेल कभी भी लगा सकते हैं। लेकिन, इसे रात में सोने से पहले लगाने से बेहतर लाभ मिलेंगे।
चेहरे पर रोज बादाम का तेल लगाने से आपको ये सभी फायदे मिलते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com