नहाने के बाद लगाएं ये 4 चीजें, फुलझड़ी जैसा चमकेगा चेहरा

By Harsha Singh
03 Nov 2024, 07:00 IST

चेहरे पर निखार लाने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे चेहरे पर कोई खास अंतर नजर नहीं आता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बदलते मौसम में स्किन का ध्यान रखना है जरूरी

बदलते हुए मौसम में स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में स्किन रूखी और बेजान दिखने लगती है। अगर आप स्किन को जरूरी पोषण देना चाहते हैं, तो नहाने के बाद कुछ चीजों को लगा सकते हैं।  

मलाई और नींबू का करें इस्तेमाल

नहाने के बाद आप चेहरे पर दूध की मलाई में 2 बूंद नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे की ड्राईनेस कम होगी और नींबू में मौजूद विटामिन-सी चेहरे पर ग्लो लाने का काम करेगा।

शहद से होगा फायदा

आप चेहरे पर शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको शहद और दूध को मिक्स करना है और उससे चेहरे की लाइट मसाज करनी है। कुछ मिनटों बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

गुलाब जल का करें इस्तेमाल  

चेहरे पर निखार लाने के लिए आप गुलाब जल में नारियल के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। नहाने के बाद आप तुरंत ऐसा करती हैं, तो चेहरे की ड्राईनेस दूर हो जाएगी।

चेहरे पर देसी घी लगाएं

चेहरे पर नहाने के तुरंत बाद देसी घी लगा सकते हैं। देसी घी में एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाते हैं।

पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं

अगर आप स्किन को हाइड्रेटेड और हेल्दी रखना चाहते हैं, तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी हो जाता है। आपको ऊपर बताई चीजों को लगाने के साथ इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि रोजाना 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं।  

इन टिप्स से चेहरे पर नेचुरल निखार आता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com