कलस्टर सिरदर्द और माइग्रेन दोनों ही बहुत गंभीर और दर्दनाक सिरदर्द के प्रकार हैं, लेकिन इनमें कई महत्वपूर्ण अंतर होते हैं। तो आइए स्पर्श अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट सचिन से जानते हैं कि माइग्रेन और क्लस्टर सिरदर्द में क्या अंतर होता है?
कलस्टर सिरदर्द
यह सिरदर्द आमतौर पर एक ही तरफ के सिर (आंख के पास, आंख के पीछे, या सिर के ऊपरी हिस्से में) में होता है। यह सिरदर्द एक क्लस्टर (समूह) के रूप में होता है, जिसमें तीव्र और जलने जैसा दर्द होता है।
कलस्टर सिरदर्द के लक्षण
क्लस्टर सिरदर्द के कई लक्षण हैं। जैसे- आंखों के आस-पास दर्द, आंखों में लाली या आंसू आना, नाक बहना या नाक बंद होना और चेहरे पर पसीना आना आदि। यह सिरदर्द पुरुषों में अधिक सामान्य है और आमतौर पर 20-40 वर्ष की उम्र के लोगों को प्रभावित करता है।
कलस्टर सिरदर्द का इलाज
इस सिरदर्द का इलाज ज्यादा जटिल हो सकता है। इसके लिए ऑक्सीजन थैरेपी, ट्रिप्टान दवाएं, या दर्द को नियंत्रित करने के लिए विशेष दवाएं दी जा सकती हैं।
माइग्रेन
माइग्रेन के दर्द की शुरुआत अक्सर सिर के एक हिस्से से होती है। इसके दर्द में कोई नस फड़कती हुई महसूस होती है। यह सिर के किसी एक हिस्से पर केंद्रित होता है, लेकिन कभी-कभी दोनों तरफ भी फैल सकता है।
माइग्रेन के लक्षण
माइग्रेन के भी कई लक्षण होते हैं, जैसे कि सिर के एक हिस्से में धड़कता हुआ दर्द, उल्टी या मतली आना, हल्की या तेज रोशनी से संवेदनशीलता और आवाज से परेशान होना आदि। माइग्रेन के दौरान व्यक्ति को आंखों के सामने चमकदार धब्बे या रोशनी की लहरें दिखाई दे सकती हैं।
माइग्रेन का इलाज
माइग्रेन का इलाज आमतौर पर दर्द निवारक दवाओं, एंटी-न्यूजिया दवाओं और कभी-कभी ट्रिप्टान दवाओं से किया जाता है। इसके अलावा, जीवनशैली में सुधार और ट्रिगर्स से बचना भी महत्वपूर्ण होता है।
महिलाओं में कॉमन है माइग्रेन
पुरुषों की तुलना में माइग्रेन महिलाओं में अधिक पाया जाता है और यह 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच ज्यादा होता है। यह सिरदर्द हार्मोनल बदलावों, तनाव, और अन्य कारकों से जुड़ा हो सकता है।
यदि आपको इन सिरदर्दों का सामना करना पड़ रहा है, तो एक डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है ताकि सही इलाज मिल सके। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com