पेशाब में झाग आने का मतलब क्या है?

By Himadri Singh Hada
06 May 2025, 10:00 IST

कई बार पेशाब में झाग आना सामान्य हो सकता है। खासकर, जब आप बहुत तेज पेशाब करते हैं या शरीर में पानी की कमी होती है। लेकिन, बार-बार ऐसा हो तो यह चिंता का विषय हो सकता है।

एक्सपर्ट की राय

आइए, ऑर्थोपैडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडीसिन के डॉ. मनन वोरा से पेशाब में झाग आने के कारण और उपचार के बारे में जानते हैं।

पेशाब में झाग बनने का कारण

पेशाब में झाग बनने का एक कारण यह भी हो सकता है कि पेशाब के रास्ते में कोई प्रेशर बन रहा हो या फिर टॉयलेट में मौजूद साबुन या केमिकल भी झाग का कारण बन सकते हैं।

सूजन, खुजली या थकान होना

अगर पेशाब करते समय झाग के साथ-साथ शरीर में सूजन, खुजली या थकान जैसी समस्याएं भी दिखें, तो यह किडनी से जुड़ी बीमारी की ओर इशारा हो सकता है।

डायबिटीज में पेशाब में झाग की समस्या

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पेशाब में झाग की समस्या देखी जाती है। इसलिए, अगर आपको शुगर की बीमारी है और झाग आ रहा है तो जांच करवाना जरूरी हो जाता है।

डिहाइड्रेशन की समस्या

शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन भी पेशाब में झाग आने का एक आम कारण होता है। इसलिए, दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी होता है।

डॉक्टर से सलाह लें

पेशाब में झाग लगातार आ रहा है तो आप अपने पेशाब का रूटीन टेस्ट और उसमें वीर्य की मौजूदगी की जांच भी करा सकते हैं, जिससे सही कारण का पता लगाया जा सके।

गंभीर समस्या का संकेत

पेशाब में झाग आने पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए। यह लक्षण शरीर में चल रही किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। खासकर, अगर यह बार-बार हो रहा है।

किडनी फेलियर का संकेत

अगर पेशाब के साथ सांस लेने में दिक्कत, उल्टी या थकान भी महसूस हो तो यह लक्षण किडनी फेलियर की तरफ भी इशारा कर सकते हैं। ऐसे में, तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

ज्यादा पानी पिएं

शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखना यानी पानी और मिनरल्स की सही मात्रा बनाए रखना, झाग से बचने के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

सही मेडिकल जांच और डॉक्टर से सलाह लें, ताकि सही समय पर बीमारी की पहचान हो सके और इलाज शुरू किया जा सके। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com