कई बार लोगों को सीने में दर्द की शिकायत होती है, जो सामान्य नहीं है। ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जानें सीने में बाईं तरफ दर्द के कारणों के बारे में -
एक्सपर्ट की राय
मणिपाल हॉस्पिटल, वरथुर रोड के सलाहकार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नवीन चंद्र के अनुसार, 'सीने में बाईं तरफ दर्द उठना सामान्य नहीं हैं, यह हार्ट अटैक या अन्य कारणों से हो सकता हैं। ऐसे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।'
हार्ट अटैक का खतरा
सीने में बाईं तरफ दर्द उठने का कारण हार्ट अटैक हो सकता है। बाईं तरफ सीने में दर्द के अलावा, हार्ट अटैक की समस्या होने पर लोगों को पेट दर्द, सांस लेने में परेशानी और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
लंग कैंसर की बीमारी
लंग कैंसर की शिकायत होने पर भी लोगों को सीने में दर्द की समस्या हो सकती है। लंग कैंसर में बलगम या खून की खांसी, पीठ और कंधे में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, तेज खांसी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
एसिड रिफ्लक्स की समस्या
एसिड रिफ्लक्स की समस्या में लोगों को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हो सकती है। इसके कारण लोगों को पेट में दर्द, छाती में जलन, खट्टी डकार जैसी समस्याएं हो सकते हैं। ऐसे में खाना खाने के तुरंत बाद न लेटें।
पैनिक अटैक के कारण
पैनिक अटैक भी सीने में बाईं तरफ दर्द होने का कारण हो सकता है। पैनिक अटैक की समस्या अचानक से होती है। इसमें सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
एनजाइना की समस्या
एनजाइना में सीने में बाईं तरफ दर्द होता है। यह कोरोनरी हार्ट की बीमारी का लक्षण है। हार्ट की मांसपेशियों को खून से पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने से सीने में दर्द, बेचैनी, बांहों, कंधों, पीठ और गर्दन में जकड़न जैसी परेशानी हो सकती है।
बाईं तरफ सीने में दर्द के अन्य कारण
एसोफेजियल रिफ्लक्स और ऐंठन, मायोकार्डिटिस, कार्डियोमायोपैथी, पेरिकार्डिटिस जैसी समस्याओं के कारण भी सीने में बाईं तरफ दर्द उठने की शिकायत हो सकती है।
सीने में बाईं तरफ दर्द उठने के लेख में बताए गए गंभीर कारण हो सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com