अक्सर लोगों को कमर दर्द और पीठ दर्द की समस्या होती है जिसे वे साधारण दर्द समझ बैठते हैं। क्या इसका संबंध किडनी से है? आइए एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से जानें।
लगातार पीठ दर्द
अगर लंबे समय तक पीठ दर्द बना हुआ है, तो यह सामान्य नहीं है। यह किडनी में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। तुरंत जांच कराएं।
कमर दर्द का असली कारण
कमर में लगातार दर्द रहना सिर्फ मसल्स स्ट्रेन नहीं, किडनी की सूजन या पथरी का संकेत भी हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें।
पेट के निचले हिस्से में दर्द
किडनी खराब होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता है और लंबे समय तक बना रहता है।
मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द
किडनी फेल होने पर इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बिगड़ता है, जिससे मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी महसूस होती है। यह भी एक चेतावनी संकेत है।
शरीर में टॉक्सिन्स का जमा होना
जब किडनी काम नहीं करती, तो शरीर में वेस्ट प्रोडक्ट्स जमा हो जाते हैं। इससे शरीर थका-थका और भारी लगने लगता है।
अन्य लक्षणों पर ध्यान दें
किडनी की खराबी के साथ पेशाब में बदलाव, सूजन, थकान और भूख में कमी जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं। यह सब मिलकर खतरे का इशारा करते हैं।
समय पर जांच है जरूरी
पीठ, कमर और पेट के निचले हिस्से में दर्द लंबे समय तक रहना किडनी खराबी का संकेत हो सकता है। समय रहते डॉक्टर से सलाह लें।
भरपूर पानी पिएं, हेल्दी डायट लें, नियमित जांच करवाएं और किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें। हेल्दी किडनी = हेल्दी बॉडी। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com