टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है?

By Himadri Singh Hada
17 Feb 2025, 13:00 IST

टाइफाइड एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है, जो दूषित पानी और भोजन के जरिए फैलता है। यह शरीर के पाचन तंत्र, किडनी, हार्ट और मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है।

एक्सपर्ट की राय

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर के अनुसार, टाइफाइड के लक्षणों को समय पर पहचानकर जांच और इलाज करवाने से इस संक्रमण के गंभीर प्रभावों से बचा जा सकता है।

टाइफाइड बुखार के लक्षण

टाइफाइड बुखार के लक्षण संक्रमण के 1 से 2 हफ्ते बाद दिखाई देने लगते हैं, जिसमें तेज बुखार, ठंड लगना और कमजोरी महसूस होती है।

टाइफाइड ठीक होने में कितना समय लगता है?

टाइफाइड का सही समय पर इलाज मिलने के बाद बुखार और अन्य लक्षण 4 से 5 दिनों में धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं। लेकिन, पूरी तरह स्वस्थ होने में लगभग 3 से 4 हफ्ते का समय लग सकता है।

टाइफाइड होने पर क्या होता है?

टाइफाइड होने पर शरीर में कमजोरी बढ़ जाती है, जिससे मरीज को थकान महसूस होती है। इसलिए, डॉक्टर की सलाह से हेल्दी डाइट, साफ पानी पीना और आराम करना जरूरी होता है।

हेल्दी लाइफस्टाइल

टाइफाइड से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना जरूरी है। इसके अलावा, बाहर की अनहेल्दी चीजों से परहेज करना चाहिए।

गंभीर समस्याएं

टाइफाइड का समय इलाज न कराने से पेट, लिवर और आंतों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे मरीज को लंबे समय तक पाचन संबंधी समस्याएं और अन्य गंभीर स्वास्थ्य जटिलताएं हो सकती हैं।

हल्की चीजों का सेवन

टाइफाइड से पीड़ित मरीजों को हल्का और सुपाच्य भोजन करना चाहिए, जिसमें दलिया, खिचड़ी, सूप और उबली हुई सब्जियां शामिल हों, ताकि पाचन तंत्र पर अधिक दबाव न पड़े।

सफाई का ध्यान रखें

टाइफाइड से बचाव के लिए हाथों की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। हमेशा साबुन से हाथ धोकर ही भोजन करना चाहिए और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

अगर टाइफाइड के लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए और समय पर इलाज न मिले, तो यह बीमारी ज्यादा गंभीर हो सकती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com