आम बुखार हो सकता है इस खतरनाक बीमारी का संकेत, हो जाएं सावधान

By Lakshita Negi
07 Feb 2025, 09:00 IST

बदलते मौसम के कारण बुखार आना आम बात है। मौसम में बदलाव के साथ अक्सर वायरल की खबर सुनने को मिलती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आम बुखार एक खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है? आइए जानें की बुखार के कौन से लक्षण हो सकते हैं बीमारी का संकेत और कैसे करें इसका बचाव।

डेंगू का बुखार

नॉर्मल बुखार कुछ दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन डेंगू के बुखार के साथ तेज सिर का दर्द, जोड़ों का दर्द और स्किन में चकत्ते भी दिखने लगते हैं।

बार-बार तेज बुखार आना

अगर बुखार 102°F से ऊपर बना रहता है और दवा खाने से भी कम नहीं हो रहा, तो यह डेंगू का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं।

शरीर में तेज दर्द और कमजोरी

डेंगू होने पर सिर, आंखों के पीछे, मसल्स और जोड़ों में तेज दर्द हो सकता है। इसके अलावा शरीर में जल्दी थकान और कमजोरी भी महसूस हो सकती है।

त्वचा पर लाल चकत्ते

डेंगू में स्किन पर छोटे लाल दाने या चकत्ते भी निकल सकते हैं। इनमें हल्की खुजली हो सकती है। ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं यह डेंगू का लक्षण हो सकता है।

प्लेटलेट्स कम होना

डेंगू की वायरस शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या को तेजी से कम कर सकता है। जिससे खून जमने की प्रक्रिया में असर हो सकता है। इससे ब्लीडिंग का खतरा भी बढ़ जाता है।

डिहाइड्रेशन और पेट की दिक्कत

डेंगू में भूख कम लगने के साथ उल्टी आना, पेट दर्द और डिहाइड्रेशन की दिक्कत हो सकती है। शरीर में पानी की कमी होने से दिक्कत और गंभीर हो सकती है।

डेंगू से बचाव के उपाय

मच्छरों से बचाव के लिए पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और पानी को जना न होने दें। बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट लें।

अगर बुखार तीन दिन से ज्यादा आए और ये लक्षण दिखें, तो तुरंत जांच कराएं और सही इलाज करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.