Liver Tumor से पीड़ित हैं टीवी स्टार Dipika Kakar, जानें शुरुआती संकेत

By Himadri Singh Hada
21 May 2025, 16:00 IST

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हाल ही में पेट दर्द की शिकायत हुई। इसे पहले मामूली एसिडिटी समझा गया, लेकिन जांच के बाद पता चला कि उनके लिवर में एक बड़ा ट्यूमर है।

दीपिका कक्कड़

दीपिका का शुरू में घर पर दवा और आराम से इलाज किया गया, लेकिन जब दर्द लगातार बढ़ता गया और सामान्य दवाओं से राहत नहीं मिली, तो डॉक्टर की सलाह पर खून की जांच और सीटी स्कैन कराया गया।

लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर

सीटी स्कैन में यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है, जिसे देखकर परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा।

मेडिकल जांच

शुरुआती रिपोर्ट्स में यह भी पता चला कि यह ट्यूमर कैंसरयुक्त नहीं था, लेकिन इसके इलाज के लिए आगे और भी कई मेडिकल जांच जरूरी बताई गई हैं।

लिवर ट्यूमर क्या है?

लिवर ट्यूमर का मतलब है लिवर में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि, जो सौम्य (गैर-कैंसर) या घातक (कैंसर) दोनों हो सकती है और कई बार बिना लक्षण के बढ़ती रहती है।

लिवर ट्यूमर के लक्षण

जब लिवर ट्यूमर बड़ा हो जाता है, तब पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द, थकान, मतली और कभी-कभी पीलिया जैसे लक्षण दिख सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

टेस्ट कराना है जरूरी

अगर समय रहते सीटी स्कैन जैसे इमेजिंग टेस्ट करवा लिए जाएं, तो ट्यूमर जैसी बीमारियों का जल्दी पता लग सकता है। इससे समय पर इलाज किया जा सकता है।

लिवर कैंसर

अगर लिवर कैंसर का पता शुरुआती अवस्था में चल जाए, तो सर्जरी या अन्य इलाज से मरीज की पांच साल तक जीवित रहने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

डॉक्टर से सलाह लें

दीपिका का कहना है कि शरीर में होने वाले बदलावों को समझना बेहद जरूरी है। इन्हें नजरअंदाज न करें और समय पर डॉक्टर की सलाह से जांच करवाना चाहिए।

मामूली पेट दर्द को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। यही लक्षण किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com