हड्डी में कैंसर के शुरुआती संकेत क्या है?

By Himadri Singh Hada
28 Apr 2025, 13:00 IST

आजकल कैंसर तेजी से फैल रहा है और लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण समय पर इलाज नहीं हो पाता, जिससे बीमारी गंभीर हो जाती है।

एक्सपर्ट की राय

मेट्रो हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ आर के चौधरी के मुताबिक बोन कैंसर शरीर में मौजूद किसी भी हड्डी में हो सकता है। लेकिन, ज्यादातर यह समस्या पेल्विक और हाथ-पैर की लंबी हड्डियों में देखने को मिलती है।

बोन कैंसर

बोन कैंसर तब होता है जब हड्डियों में कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं और हड्डी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाने लगती हैं।

हड्डियों में तेज दर्द

अगर हड्डियों में लंबे समय से लगातार तेज दर्द बना हुआ है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह बोन कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

हड्डियां कमजोर होना

छोटी-छोटी चोट लगने पर बार-बार हड्डियों का टूटना या फ्रैक्चर होना हड्डी की कमजोरी और बोन कैंसर की तरफ इशारा कर सकता है।

वजन कम होना

बिना किसी खास कारण के अचानक वजन का तेजी से गिरना भी शरीर में कैंसर की कोशिकाओं के बढ़ने का संकेत हो सकता है।

सूजन या गांठ बनना

शरीर में किसी भी हिस्से में खासकर हड्डी के पास लगातार सूजन या गांठ बनना बोन कैंसर का एक शुरुआती और महत्वपूर्ण लक्षण हो सकता है।

हड्डियों और जोड़ों में अकड़न

अगर हड्डियों और जोड़ों में लगातार अकड़न बनी हुई है और आराम करने पर भी ठीक नहीं हो रही है, तो यह भी खतरे का संकेत हो सकता है।

झुनझुनी महसूस होना

हड्डी या उसके आसपास के हिस्से में बार-बार सुन्नता या झुनझुनी महसूस होना, बोन कैंसर के शुरुआती लक्षणों में गिना जाता है।

अगर ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com