हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को देवताओं का वास माना जाता है। इसे पूजनीय भी माना जाता है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ मान्यताएं डर पैदा करती हैं, जैसे पीपल के पेड़ के नीचे सोना नहीं चाहिए।
रात में पीपल से डर क्यों?
लोग मानते हैं कि रात के समय पीपल के पेड़ पर आत्माओं का वास होता है। इसलिए रात में इसके पास जाना अशुभ समझा जाता है।
क्या यह केवल अंधविश्वास है?
सदियों से यह धारणा बनी हुई है कि रात में पीपल के नीचे सोना नुकसानदायक होता है, लेकिन इसका एक वैज्ञानिक कारण भी मौजूद है।
डॉक्टर की राय क्या कहती है?
रामहंस चैरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा की आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेया शर्मा बताती हैं कि ये मान्यता विज्ञान पर आधारित है, न कि सिर्फ अंधविश्वास पर।
रात में पेड़ कैसे बदलते हैं?
डॉक्टर बताती हैं कि रात के समय पेड़ ऑक्सीजन नहीं छोड़ते, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालते हैं, जिससे हवा भारी हो जाती है।
ऑक्सीजन की कमी
अगर कोई व्यक्ति ऐसे माहौल में लंबा वक्त बिताए, तो उसे सांस लेने में तकलीफ, घुटन और बेचैनी महसूस हो सकती है।
सिर्फ पीपल नहीं, सभी घने पेड़
सिर्फ पीपल ही नहीं, बल्कि किसी भी घने पेड़ के नीचे रात को सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
दिन में क्यों फायदेमंद है पीपल?
दिन के समय पीपल भरपूर ऑक्सीजन देता है। इसकी छांव ठंडी होती है और यह पर्यावरण को शुद्ध करने में भी मदद करता है।
अब जब आप कारण जान चुके हैं, तो डरने की नहीं, समझने की जरूरत है। अंधविश्वास के पीछे छिपे विज्ञान को जानना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com