इंसुलिन ओवरडोज होने पर शरीर में दिखते हैं ये संकेत

By Deepak Kumar
26 Jul 2025, 10:00 IST

इंसुलिन डायबिटीज के मरीजों के लिए जरूरी दवा है, लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। इंसुलिन का ओवरडोज होने पर ब्लड शुगर तेजी से गिरता है, जिससे कई गंभीर लक्षण दिख सकते हैं। तो आइए फिजिशियन डॉक्टर सचिन नालवड़े से जानते हैं इस बारे में।

हाइपोग्लाइसीमिया का खतरा

सबसे आम लक्षण है हाइपोग्लाइसीमिया यानी ब्लड शुगर का गिरना। इसमें मरीज को चक्कर, पसीना, कंपकंपी और तेज धड़कन महसूस हो सकती है। समय पर इलाज न मिले तो हालत बिगड़ सकती है।

बार-बार भूख लगना

इंसुलिन की अधिक मात्रा से व्यक्ति को ज्यादा भूख लगती है। यह शरीर में अचानक शुगर गिरने की प्रतिक्रिया होती है। मरीज को संतुलित शुगर बनाए रखने के लिए लगातार खाने की इच्छा होती है।

थकान और कमजोरी

इंसुलिन ओवरडोज से एनर्जी लेवल कम हो जाता है, जिससे थकान, सुस्ती और मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होती है। मरीज को रोजमर्रा के काम करने में परेशानी हो सकती है।

जी मिचलाना और उल्टी

ज्यादा इंसुलिन लेने से मेटाबॉलिज्म गड़बड़ा जाता है। मरीज को पेट में गड़बड़, उल्टी और जी मिचलाने की समस्या हो सकती है। यह शरीर की शुगर लेवल गिरने की प्रतिक्रिया होती है।

अत्यधिक पसीना आना

ब्लड शुगर के कम होने पर शरीर तापमान कंट्रोल करने के लिए पसीना छोड़ता है। इससे त्वचा ठंडी, नम और चिपचिपी लगती है। माथा, हथेलियां और बगल में ज्यादा पसीना आता है।

देखने और ध्यान में समस्या

इंसुलिन की अधिक मात्रा से ध्यान केंद्रित करना कठिन हो सकता है। कुछ लोगों को धुंधला दिखाई देने लगता है, और मेमोरी लॉस जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं।

मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन

ओवरडोज का असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। मूड अचानक बदलने लगता है, चिड़चिड़ापन, घबराहट और बेचैनी बढ़ जाती है। यह संकेत है कि शुगर लेवल गड़बड़ा गया है।

अगर ऊपर बताए लक्षण दिखें तो देरी न करें। तुरंत डॉक्टर से मिलें और शुगर लेवल चेक करवाएं। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com