कपड़ों से रैशेज होने पर क्या करें?

By Shilpy Arya
06 Dec 2024, 18:00 IST

ठंड के मौसम में ऊनी कपड़े पहनने से अधिकतर लोगों को रैशेज की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में खुजली व जलन की दिक्कत हो सकती है। लेख में जानें कपड़ों से होने वाली रैशेज की समस्या से राहत पाने के उपाय-

एलोवेरा जेल

कपड़ों से रैशेज होने पर आप प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इसके गुण त्वचा को रिपेयर करते हैं।

नीम का तेल

नीम का तेल त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करने का बेहद आसान रामबाण इलाज है। इन्हीं में रैशेज की दिक्कत भी है। इसे रुई की मदद से लगाएं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। इसे लगाने से रैशेज और खुजली को दूर करने में मदद मिल सकती है।

टी ट्री ऑयल

कपड़ों से रैशेज होने पर टी ट्री ऑयल की मालिश करें। एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर यह तेल रैशेज ठीक करता है।

चंदन का तेल

त्वचा को ठंडक देने और रैशेज ठीक करने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाला चंदन का तेल लगाएं। इसमें त्वचा को ठंडक देने के गुण होते हैं।

बादाम का तेल

विटामिन ए, बी और ई से भरपूर बादाम का तेल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह रैशेज, खुजली और त्वचा का रूखापन दूर करता है।

कपड़ों से रैशेज होने पर इन्हें ठीक करने के लिए ये नुस्खे अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com