जैतून का तेल और लौंग का तेल लगाने से क्या होता है?

By Priyanka Sharma
10 Nov 2024, 16:00 IST

जैतून और लौंग के तेल में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। आइए लेख में जानें इनको मिलाकर लगाने से क्या होता है?

जैतून और लौंग के तेल में मौजूद गुण

जैतून के तेल में विटामिन-ई, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं, साथ ही लौंग के तेल में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और सोडियम के गुण पाए जाते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद है।

स्ट्रेस कम करे

लौंग और जैतून के तेल को मिलाकर मसाज करने से स्ट्रेस और थकान को दूर करने में मदद मिलती है। इससे बालों को कई लाभ मिलते हैं।

बालों को झड़ने से रोके

लौंग और जैतून के तेल को मिलाकर लगाने से स्कैल्प को पोषण देने में मदद मिलती है, जिससे गंजेपन को कम करने, बालों को मजबूती देने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।

इम्यूनिटी बूस्ट करे

जैतून के तेल में लौंग के तेल को मिलाकर लगाना फायदेमंद है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल के गुण पाए जाते हैं। इससे इम्यूनिटी को बूस्ट करने और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है।

बालों को पोषण दे

लौंग और जैतून के तेल को मिलाकर लगाने से बालों को पोषण देने और बालों को कंडीशन करने में मदद मिलती है, जिससे बाल हेल्दी रहते हैं।

सिर दर्द से दे राहत

लौंग और जैतून के तेल को मिलाकर लगाने से दिमाग को शांत करने, थकान दूर करने और सिर दर्द कम करने में मदद मिलती है।

डैंड्रफ से दे राहत

जैतून के तेल और लौंग के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसे स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

जैतून के तेल में लौंग के तेल को मिलाकर लगाने से लेख में बताए गए लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com