गर्दन का मैल कैसे साफ करें?

By Shilpy Arya
11 Feb 2025, 15:00 IST

बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारणअक्सर आपके गर्दन में मैल जम जाता है। साथ ही, ठंड की धूप भी आपको टैन कर सकती है। ऐसे में गर्दन का कालापन सबसे अधिक परेशानी का कारण बनता है। लेख में जानें गर्दन का मैल साफ करने के तरीके-

चावल का आटा

2 चम्मच चावल का आटा लेकर इसमें नारियल का तेल मिलाएं। अब इसमें ताजी मलाई मिलाकर गर्दन पर लगाएं। 5 मिनट के बाद इसे हल्का मलते हुए साफ करें।

शहद

1 चम्मच शहद लें। अब इसमें आधा चम्मच दही और और शहद मिलाकर इस पेस्ट को गले पर लगाएं। 15 मिटन के बाद इसे सादे पानी से धोएं।

बेसन

बेसन स्किन डार्कनेस कम करने में बहुत गुणकारी होता है। इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर गर्दन की मालिश करें। 10 मिनट बाद इसे कपड़े से साफ करें।

एलोवेरा जेल

ताजे एलोवेरा जेल से त्वचा की मालिश करने से त्वचा कै कालापन कम करने में सहायता मिलेगी। ऐसा कुछ दिन करने से आपको रिजल्ट मिलेगा।

आलू

आलू ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होते हैं, जो गर्दन का मैल साफ कर सकता है। इसकी एक पतली स्लाइस लेकर गर्दन पर रोज मलें।

सावधानी

गर्दन का मैल साफ करने के लिए ये सभी तरीके अपनानाएं। लेकिन, किसी भी सामग्री से एलर्जी होने पर उसे न लगाएं।

इन आसान नुस्खों से गर्दन का मैल साफ किया जा सकता है। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com