बालों में लगाएं आलू का रस, घुटने तक लंबे होंगे बाल

By Shilpy Arya
25 Oct 2024, 12:40 IST

बालों में प्याज का रस लगाने के फायदों के बारे में तो आप सभी जानते हैं। आप अपने बालों में आलू का रस भी लगा सकते हैं। इससे उनकी ग्रोथ में सुधार आता है। इस लेख में विस्तार से जानें बालों में आलू का रस लगाने के फायदे-

हेयरफॉल रोके

बालों का झड़ना रोकने के लिए आप उनमें आलू का रस लगा सकते हैं। यह आपके बालों के लिए नेचुरल हेयर ग्रोथ टोनर के तौर पर काम करता है।

स्कैल्प साफ करे

स्कैल्प में जमा गंदगी आपके लिए बालों से जुड़ी कई प्रकार की दिक्कतों का कारण बन सकती है। स्कैल्प को साफ रखने के लिए आलू के रस से बालों की मसाज करें।

ऑयली हेयर से छुटकारा

कई लोगों के बाल अत्यधिक ऑयली और चिपचिपे होते हैं। इनसे निजात पाने के लिए आलू का रस लगाएं। यह रस स्टार्च से भरपूर होता है, जो स्कैल्प में जमा एक्सट्रा ऑयल साफ करता है।

डैमेज होने से रोके

बालों में आलू का रस लगाने से आपको उन्हें डैमेज होने से रोकने में मदद मिलती है। यह स्कैल्प के टिश्यूज को रिपेयर करे का काम करता है।

लंबाई बढ़ाए

अगर आप भी अपने छोटे-पतले और हल्के बालों से परेशान हैं, तो आप भी बालों में आलू का रस लगा सकते हैं। इससे आपके बालों को भरपूर पोषण मिलता है, जो उनकी लंबाई बढ़ाता है।

सावधानी

बालों में आलू का रस अधिक मात्रा में और ज्यादा देर के लिए न लगाएं। इससे उन्हें नुकसान हो सकता है।

आलू का रस बालों में लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com