चेहरा को ही नहीं आपके बालों को भी स्टीम की जरूरत होती है। हेयर स्टीमिंग से बालों को कई फायदे मिलते हैं। इसलिए घर पर बालों को भांप देने के लिए अपनाएं ये तरीका।
कैसे करें?
दो से तीन ग्लास पानी को उबाल लें। फिर इस पानी में टॉवल को भिगोएं। स्कैल्प की ऑयलिंग करने के बाद टॉवल को निचोड़कर बालों में आधे घंटे तक लपेटें। इसके बाद बालों को शैम्पू करें।
क्यों करें?
बालों को स्टीम देने से स्कैल्प के ब्लॉक्ड पोर्स को खोलने में मदद मिलती है। पानी की भांप से सिर के रोम छिद्रों की सफाई होती है, जो बालों को मजबूत और साफ रखता है।
कब करें?
बालों को स्टीम कभी भी दिया जा सकता है। वहीं, बालों में ऑयलिंग करने के बाद स्टीमिंग करने से बालों को अधिक फायदा मिलेगा। अगर ऑयलिंग नहीं कर रहें हैं तो स्टीम देने के बाद हेयर मास्क लगाएं।
क्या न करें?
कुछ लोग बालों को स्टीम देते वक्त प्लास्टिक की कैप लागते हैं, जो बालों को नुकसान दे सकती है। वहीं, स्टीमर से स्टीमिंग करते दौरान बालों को खुला न छोड़ें। हफ्ते में एक बार से ज्यादा हेयर स्टीम न करें।
फायदे क्या हैं?
<li>हाइड्रेशन</li> <li>हेल्दी स्कैल्प</li> <li>डीप क्लीनिंग</li> <li>स्ट्रांग एंड सॉफ्ट हेयर</li>
बालों को मजबूत और मुलायम बनाने के लिए हेयर स्टीमिंग करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com