अदरक में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों की ग्रोथ में मदद करता है। तो चलिए आपको बताते हैं अदरक के 3 हेयर मास्क और इसे बनाने के तरीके।
प्याज और अदरक का हेयर मास्क
प्याज और अदरक दोनों में ही सल्फर भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है। यह हेयर मास्क बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और उन्हें लंबा करने में मदद करता है।
प्याज-अदरक मास्क कैसे बनाएं?
4-5 चम्मच अदरक का रस और 5-8 चम्मच प्याज का रस लें। दोनों को अच्छे से मिक्स करें और स्कैल्प पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद नॉर्मल पानी और फिर शैंपू से वॉश करें।
अदरक और नींबू का हेयर मास्क
नींबू और अदरक दोनों स्कैल्प को डीटॉक्स करते हैं और बालों में नई जान लाते हैं। यह मास्क डैंड्रफ हटाता है, ऑयली स्कैल्प को साफ करता है और बालों की हेल्दी ग्रोथ को प्रमोट करता है।
नींबू-अदरक मास्क कैसे बनाएं?
2-3 इंच अदरक कद्दूकस करके उसका रस निकालें। उसमें 1 चम्मच तिल का तेल और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। बालों में लगाकर 30 मिनट बाद शैंपू कर लें।
अदरक और नारियल तेल का हेयर मास्क
नारियल तेल, कैस्टर ऑयल और अदरक का मेल बालों की गहराई से देखभाल करता है। यह ड्रायनेस, स्कैल्प इरिटेशन और हेयर फॉल को कम करके बालों को घना और लंबा बनाता है।
नारियल-अदरक मास्क कैसे बनाएं?
2 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच कैस्टर ऑयल को अलग-अलग गर्म करें। ठंडा होने पर उसमें 2 चम्मच अदरक का रस मिलाएं। स्कैल्प में मसाज करें और 1 घंटे बाद शैंपू से धो लें।
हेयर मास्क लगाने के फायदे
इन हेयर मास्क से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है, स्कैल्प स्वस्थ रहता है और बालों में नैचुरल शाइन आती है। ये केमिकल फ्री उपाय बालों को पोषण देने के साथ-साथ डैंड्रफ भी हटाते हैं।
अगर आपने हेयर ट्रीटमेंट जैसे रिबॉन्डिंग, स्मूदनिंग आदि करवा रखी है, तो अदरक का मास्क लगाने से पहले अपने हेयर एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी भी एलर्जी की स्थिति में मास्क लगाना टालें। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com