क्या ग्लिसरीन रातभर चेहरे पर लगा सकते हैं?

By Aditya Bharat
14 Dec 2024, 13:00 IST

चेहरे की चमक और सॉफ्टनेस बढ़ाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है। लेकिन क्या इसे रातभर चेहरे पर छोड़ना सही है? आइए जानते हैं इस पर कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा की राय।

ग्लिसरीन है स्किन के लिए फायदेमंद

ग्लिसरीन चेहरे को हाइड्रेट करता है, स्किन को रिपेयर करता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। यह हर तरह की स्किन टाइप के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

रातभर ग्लिसरीन लगा सकते हैं?

डॉ. करुणा मल्होत्रा के अनुसार, रातभर ग्लिसरीन लगाकर सोना सुरक्षित है। हालांकि, इसे लगाने से पहले थोड़ा पानी मिलाकर पतला करना सही रहता है।

सेंसिटिव स्किन वाले सावधान रहें

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ग्लिसरीन रातभर लगाकर न छोड़ें। इससे खुजली या जलन हो सकती है। पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

स्किन को हाइड्रेट करता है

रातभर ग्लिसरीन लगाने से स्किन गहराई से हाइड्रेट होती है, जिससे चेहरा ग्लोइंग और स्वस्थ नजर आता है।

झुर्रियां कम होती हैं

ग्लिसरीन स्किन को मुलायम बनाता है और झुर्रियों और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है।

स्किन हो जाती है सॉफ्ट

ग्लिसरीन रातभर लगाकर सोने से स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है। यह रूखी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है।

ग्लिसरीन का इस्तेमाल कब बंद करें?

अगर ग्लिसरीन से स्किन में खुजली, जलन या इरिटेशन हो, तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें और कुछ दिनों के लिए स्किन को आराम दें।

ग्लिसरीन को रातभर चेहरे पर लगाकर रख सकते हैं, लगाने से पहले इसमें पानी मिलाकर थोड़ा पतला कर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com