अक्सर अपनी स्किन और बालों की देखभाल तो आप कर लेते हैं। लेकिन, होंठों पर आपका ध्यान नहीं जाता। जी हां, आपके होंठों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। इस स्टोरी में जानें होंठों पर चुकंदर का रस लगाने के फायदे-
ड्राईनेस दूर करे
होंठों पर चुकंदर का रस लगाने से आपको होंठों के रूखेपन से छुटकारा मिलता है। यह नमी को लॉक करके होंठों की ड्राईनेस दूर करता है।
कालापन दूर करे
कई लोगों के होंठ काले होने लगते हैं। ऐसे में होंठों का कालापन दूर करने के लिए चुकंदर का रस लगाएं। यह होंठों की डार्क स्किन को लाइट करता है।
गुलाबी होंठ
अपने होंठों को नेचुरल पिंक कलर देने के लिए रोजाना उनमें चुकंदर का रस लगाएं। इससे आपके होंठ मुलायम भी बनते हैं।
पोषण दे
होंठों की स्किन को हेल्दी रखने के लिए उसे भरपूर पोषण देना चाहिए। त्वचा को पोषण प्रदान करने के लिए चुकंदर के रस को लगाएं।
सॉफ्टनेस लाए
चुकंदर का रस होंठों पर लगाने से आपके होंठ कोमल और मुलायम बन जाते हैं। इसे लगाने से होंठों का फटना भी कम होता है।
चुकंदर का रस होंठों पर कब लगाएं?
आप चुकंदर के रस को होंठों पर रोजाना रात को सोने से पहले लगाएं। आप इसे घी में मिक्स करके या सीधे तौर पर भी लगा सकते हैं।
होंठों पर चुकंदर का रस लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com