डायबिटीज के सामान्य लक्षणों में बार-बार पेशाब आना शामिल है। खून में शुगर लेवल बढ़ने पर किडनी को ज्यादा काम करना पड़ता है।
एक्सपर्ट की राय
इस विषय पर हमने शारदा अस्पताल के सामान्य चिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भूमेश त्यागी से बात की है।
डायबिटीज का संकेत
अगर पेशाब में मीठी-मीठी गंध आए, जैसे किसी फल की, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है। ऐसे में, डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
पेशाब के कलर में बदलाव
पेशाब का रंग अगर सामान्य पीले से बदलकर धुंधला या गाढ़ा लगने लगे, तो यह डायबिटीज की ओर इशारा कर सकता है।
पेशाब में जलन महसूस होना
पेशाब में जलन महसूस होना और बार-बार यूटीआई होना डायबिटीज के मरीजों में आम समस्या होती है, जो ग्लूकोज बढ़ने से होती है।
पेशाब में संक्रमण
डायबिटीज के कारण किडनी पर ज्यादा दबाव होता है, जिससे पेशाब की प्रक्रिया में बदलाव और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
डायबिटीज के लक्षण
डायबिटीज के अन्य लक्षणों में अचानक वजन घटने, बार-बार प्यास लगने और थकान महसूस होने जैसी समस्याएं शामिल हो सकती हैं।
स्किन ड्राई होना
शरीर में ग्लूकोज के बढ़े लेवल से घाव देरी से ठीक होते हैं और स्किन ड्राई हो जाती है, जो डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
डायबिटीज के कारण
डायबिटीज के कारण आंखों में धुंधलापन और संक्रमण की समस्याएं बार-बार देखने को मिलती हैं, जिससे जीवनशैली पर असर पड़ता है।
नियमित डायबिटीज जांच और शुरुआती लक्षण पहचानने से बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है और गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com