जेली बेली कैंसर, जिसे Pseudomyxoma Peritonei कहा जाता है, एक दुर्लभ कैंसर है जो पेट और पेल्विक एरिया में लिक्विड की तरह फैलता है और गंभीर समस्याएं पैदा करता है। आइए एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुदीप से जानते हैं इसके लक्षण और कारण।
कैसे होती है शुरुआत?
यह कैंसर आमतौर पर अपेंडिक्स से शुरू होता है और धीरे-धीरे पेट, ओवरी, ब्लैडर और बड़ी आंत तक फैल सकता है। शुरुआत में इसके लक्षण हल्के होते हैं।
शुरुआती लक्षण
पेट दर्द, सूजन, अपच, और भूख न लगना इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं, जिन्हें लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि ये बहुत कॉमन होते हैं।
गंभीर लक्षण क्या हैं?
जैसे-जैसे कैंसर फैलता है, पेट भारी लगना, वजन कम होना, हर्निया, बाउल मूवमेंट में बदलाव और उल्टी जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
कैसे फैलता है ये कैंसर?
जेली बेली कैंसर लिम्फ नोड्स से नहीं फैलता। यह जेली जैसे लिक्विड के रूप में पेट में फैलता है और धीरे-धीरे अन्य अंगों पर असर डालता है।
डाइग्नोसिस कैसे होता है?
डॉक्टर CT स्कैन, अल्ट्रासाउंड और बायोप्सी जैसे टेस्ट की मदद से इस कैंसर की पुष्टि करते हैं और फिर इलाज की योजना बनाते हैं।
इलाज के तरीके
इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, टारगेटेड थेरेपी और रेडिएशन शामिल हो सकते हैं। इलाज का चयन मरीज की स्थिति और कैंसर के लेवल पर निर्भर करता है।
बचाव के उपाय
इस कैंसर से बचाव के लिए हेल्दी खानपान, रेगुलर एक्सरसाइज और समय-समय पर चेकअप जरूरी है। स्वस्थ जीवनशैली जोखिम को काफी हद तक कम कर सकती है।
अगर पेट से जुड़ी समस्याएं बार-बार हो रही हैं तो उन्हें नजरअंदाज न करें। समय रहते इलाज से जेली बेली कैंसर को रोका या कंट्रोल किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com