सर्दियों में ज्यादातर लोग बाजरे का सेवन करते हैं। बाजरे के आटे को स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए लेख में जानें इसका इस्तेमाल कैसे करें?
बाजरा फेस पैक की सामग्री
बाजरा फेस पैक के लिए 2 चम्मच बाजरे का आटा, आधा चम्मच गुलाब जल और आधा कप कच्चा दूध को ले लें।
कैसे बनाएं बाजरा फेस पैक?
इसके लिए बाजरे के आटे में कच्चे दूध और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे 20-25 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अब हल्के हाथ से क्लॉक वाइज चेहरे की मसाज करते हुए फेस पैक को हटाएं।
डेड स्किन निकाले
बाजरे के आटे का फेस पैक स्क्रब की तरह भी काम करता है। इससे डेड स्किन को निकालने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा में निखार आता है।
एक्स्ट्रा ऑयल कम करे
बाजरे के फेस पैक को लगाने से स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने और गहराई से साफ करने में मदद मिलती है।
टैनिंग कम करे
बाजरा फेस पैक लगाने से त्वचा की टैनिंग को कम करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है। यह स्किन के लिए फायदेमंद है।
एजिंग से बचाव करे
बाजरे फेस पैक का इस्तेमाल करने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों से बचाव करने में मदद मिलती है।
ब्लैकहेड्स से दे राहत
बाजरे का फेस पैक लगाने से त्वचा को गहराई से साफ करने और ब्लैकहेड्स की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।
लेख में बताए गए तरीकों से बाजरे के आटे को स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com